परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : जिले के छुरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंडरीपानी गोंड़ में 10 नवंबर को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें थ्रेसर पलटने से दो ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण धान मिंजाई कर लौट रहे थे, तभी नशे में चूर वाहन चालक लोकेश सोरी का ट्रेक्टर क्रमांक cg04 Ld 2607 का थ्रेसर असंतुलित होकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि कैलाश पिता जबल राम नेताम उम्र 21 वर्ष एवं कार्तिक पिता ओभीराम उम्र 45 वर्ष दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं भवानी शंकर पिता हिरण मरकाम जो नाबालिग था वे बुरी तरह घायल हो गया जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए नवापारा अस्पताल रेफर किया जाना बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन चालक नशे की हालत में था। यही नहीं, चालक के पास लाइसेंस भी नहीं था और जिस ट्रैक्टर से थ्रेसर ले जाया जा रहा था, उसका बीमा भी नहीं था। वहीं घटना स्थल पर शराब की बोतलें भी फूटने के निशान मिले हैं।लापरवाही के इन गंभीर तथ्यों के सामने आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है।
हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग करते हुए आर्थिक सहायता देने की अपील की है। ग्रामीणों का कहना है कि चालक की लापरवाही और वाहन मालिक की उदासीनता के कारण दो परिवारों के घर के चिराग बुझ गए। वहीं सबसे बड़ा सवाल ये है कि नाबालिग को ट्रेक्टर में काम पर क्यों ले जाया गया।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक के ऊपर कार्यवाही की बात कही गई है। प्रशासनिक अधिकारी भी घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गए हैं।ग्रामीणों ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने कड़े कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी अन्य परिवार को इस तरह के दर्दनाक हादसे का सामना न करना पड़े।



Comments