पति की हत्या कर शव को ट्रॉली सूटकेस में बंद कर फरार होने वाली महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे

पति की हत्या कर शव को ट्रॉली सूटकेस में बंद कर फरार होने वाली महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे

जशपुरः  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के भिंजपुर गांव में पति की हत्या कर शव को ट्रॉली सूटकेस में बंद कर फरार होने वाली महिला आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गई है।9 नवंबर को संतोष भगत की लाश उसके ही घर में सूटकेस से बरामद की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद मृतक की पत्नी मंगरीता भगत को हत्या का आरोपी चिह्नित किया था, जो घटना के बाद से फरार चल रही थी। अब पुलिस उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

पूरा मामला जिले के भिंजपुर में 9 नवंबर को एक घर में मृतक संतोष भगत की सूटकेस में लाश मिली थी। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया था। विवेचना के दौरान मृतक की हत्या में उसी की पत्नी की संलिप्तता सामने आई। वह गांव छोड़कर एक दिन पूर्व 8 नवंबर को ही मुंबई जाने की फिराक में गांव छोड़कर फरार हो चुकी थी। आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीम तैयार की और लोकेशन के आधार पर उन्हें रवाना किया गया। टैक्निकल टीम की मदद से पता चला कि आरोपी मंगरिता भगत रायगढ़ से ट्रेन के माध्यम से महाराष्ट्र की ओर जा रही है। जिसे ट्रेस करते हुए पुलिस ने जीआरपी और आरपीएफ पुलिस की मदद से महाराष्ट्र के मनमाड जंक्शन में गिरफ्तार किया गया और जशपुर लेकर आई ।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

देवर के साथ चल रहा था चक्कर

पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि गांव के ही रिश्तेदारी में उसका देवर विनोद से उसका प्रेम संबंध काफी समय से था, जो मुंबई में साथ में काम कर रहा था। इस बात को लेकर पति और पत्नी के बीच विवाद रहता था। 7 नवंबर की शाम आरोपी पत्नी बाजार से घर वापस लौटी। इस दौरान उसका पति संतोष शराब के नशे में था। पत्नी द्वारा भोजन नहीं देने के बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद पत्नी घर से बाहर निकली और पति ने दरवाजा बंद कर दिया। आरोपी पत्नी ने कुछ देर बाद धारदार गैती से दरवाजा को तोड़ते हुए शील पट्टा से अपने पति के सिर पर जोरदार वार किया। इतना ही नहीं पति के बेहोश होने के बाद भी पत्नी ने दोबारा फिर से उसे इस पत्थर से सिर पर दोबारा हमला कर दिया, जिससे पति की दर्दनाक मौत हो गई ।

बेटी को फोन पर दी जानकारी

आरोपी पत्नी ने देर रात लाश को ठिकाने लगाने के लिए घर में रखें ट्रॉली सूटकेस में अपने पति की लाश को भर दिया और दूसरे दिन उठकर लाश को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन वजन अधिक होने की वजह से महिला ने उसे घर के अंदर रख फरार हो गई और घटना की जानकारी कोरबा में रह रही बेटी को फोन पर दी। फिलहाल पुलिस ने हत्यारिन पत्नी को सलाखों के पीछे भेज दिया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments