पटना: बिहार में विधानसभा चुनावों के दौरान पड़े मतों की गिनती शुरू हो गई है। सुबह आठ बजे से ही मतों की गणना जारी है। इस बीच बिहार में एक बार फिर से एनडीए की ही सरकार बनती नजर आ रही है। फिलहाल शुरुआती रुझानों में एडीए ने बहुत बड़ी बढ़त बना ली है। अभी शुरुआती रुझानों की बात करें तो एनडीए ने बहुमत के लिए 122 सीटों का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। एनडीए ने अभी 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बना ली है। फिलहाल मतों की गणना जारी है। एनडीए को अभी और अधिक सीटों पर बढ़त मिल सकती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
NDA- 207, MGB-29,JSP-0,OTH-7
बिहार में जीत का जादुई आंकड़ा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के वोटों की गिनती 14 नवंबर 2025 को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। आज शाम तक ही चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। फिलहाल मतो की गणना जारी है और अभी तक के शुरुआती रुझानों में एनडीए ने 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त दर्ज कर ली है। फिलहाल शुरुआती रुझानों की बात करें तो यहां बिहार में एक बार फिर एनडीए को बड़ी जीत मिलती दिखाई दे रही है और महागठबंधन पिछड़ती दिखाई दे रही है। बता दें कि बिहार में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है।



Comments