NDA सरकार को मिले प्रचंड जनादेश से शेयर बाजार में भी जबरदस्त जोश

NDA सरकार को मिले प्रचंड जनादेश से शेयर बाजार में भी जबरदस्त जोश

नई दिल्ली :  बिहार में NDA सरकार को मिले प्रचंड जनादेश से शेयर बाजार में भी जबरदस्त जोश देखने को मिला। सुबह से उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहे बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी ने आखिरी के आधे घंटे में जबरदस्त तेजी दिखाई और 25900 के पार जाकर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स भी 84400 के ऊपर सेटल हुआ।

बाजार में सबसे ज्यादा बढ़त पीएसयू बैंक इंडेक्स ने बनाई और यह एक फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। इसके अलावा, एफएमसीजी और डिफेंस शेयरों ने भी अच्छी तेजी दिखाई। निफ्टी के टॉप गेनर शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज, ट्रेंट, एसबीआई, जियो फाइनेंशियल, एक्सिस बैंक रहे। वहीं, लूजर में इंफोसिस, आइशर मोटर्स और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर शामिल रहे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

अब आगे कहां हैं बाजार की नजरें

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड में हेड ऑफ रिसर्च विनोद नैयर ने कहा, "बैंकिंग और FMCG शेयरों के सपोर्ट से बाज़ार हरे निशान में बंद हुआ। इसके अलावा, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत ने भी मार्केट के सेंटिमेंट को बदला है। वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही के नतीजों में सकारात्मक बदलाव और मुद्रास्फीति में नरमी से वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही के लिए आय के आसार बेहतर हो रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि निवेशक मौजूदा स्तरों से आगे बढ़कर निर्णायक कदम उठाने के लिए अन्य ट्रिगर्स की तलाश में हैं। ऐसे में आगामी RBI पॉलिसी मीट और अमेरिका के साथ ट्रेड डील से जुड़े किसी भी संकेत से बाजार की धारणा में तेजी बनी रहने की उम्मीद है।

Nifty के लिए अहम लेवल

वहीं, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि निफ्टी कुछ देर के लिए 25,980 के ऊपर जाने के बाद नीचे की ओर आ गया। उन्होंने कहा कि 26,130-26,550 की ओर तेजी का रुख बरकरार है जबकि नीचे की ओर मार्केट 25,789 तक ऊपर जा सकता है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments