रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर और बिलसापुर का दौरा करेंगे. जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री साय बस्तर, बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. लगभग सुबह साढ़े 10 बजे जगदलपुर के लिए रवाना होंगे. लगभग सुबह 11.40 बजे सीएम जगदलपुर में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. लगभग दोपहर 12.50 बजे जगदलपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. बिलासपुर में दोपहर 2:30 बजे नए संभागीय आयुक्त कार्यालय का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद दोपहर 2.45 बजे बिलासपुर में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. बिलासपुर में समाज प्रमुखों से भी CM साय चर्चा करेंगे. शाम साढ़े 4 बजे बिलासपुर में राजा रघुराज सिंह के प्रतिमा का अनावरण करेंगे. शाम करीब 5 बजे बिलासपुर में वंदे मातरम् उद्यान का लोकार्पण के साथ स्वतंत्रता सेनानी परिवारों का सम्मान करेंगे. शाम साढ़े 5 बजे बिलासपुर के साइंस कॉलेज मैदान में स्वदेशी मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम करीब साढ़े 7 बजे राउत नाचा महोत्सव में CM साय शामिल होंगे. इसके बाद रात करीब साढ़े 10 बजे मुख्यमंत्री साय वापस सीएम हाउस लौटेंगे.
छत्तीसगढ़ में आज से धान खरीदी शुरू
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की आज से शुरूआत होने जा रही है. प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदा जाएगा. 3100 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाएगा. राज्यभर के 2739 केंद्र तैयार, किसानों के लिए बारदाना, पेयजल, शेड और माइक्रो ATM की व्यवस्था पूरी है. अवैध धान परिवहन रोकने चेकपोस्ट, CCTV और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है. किसानों को जरूरत के हिसाब से ही टोकन मिलेंगे. 15 नवंबर से 31 जनवरी तक धान की खरीदी होगी.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
आप की ‘छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा’ आज से
रायपुर. आम आदमी पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ में एक प्रदेशस्तरीय यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसका नाम छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा रखा गया है. यात्रा 15 नवंबर यानी आज से प्रारंभ हो रही है. शुरुआत रायपुर कलेक्ट्रेट स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर होगी. 19 नवंबर तक चलने वाली यह यात्रा रायपुर से कोंडागांव बीजापुर-सुकमा दंतेवाड़ा होते हुए जगदलपुर पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा. नए कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष उत्तम जायसवाल के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली जा रही है. यह यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में लोकसभा वार होगी. पार्टी ने पूरे प्रदेश में जन जन तक पहुंचने के लिए एक व्यापक रोडमैप तैयार कर लिया है. कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा है कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के जंगल को बचाना है. किसानों को बचाना है, नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, बच्चों को बेहतर और सस्ती शिक्षा नहीं मिल पा रही है, छत्तीसगढ़ की जनता के लिए अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं है. बिजली दर बढ़ोतरी से जनता परेशान है. सरकारें सिर्फ वादा कर प्रदेश की जनता को छल रही हैं उसे बदलना है.
शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति लोक कला महोत्सव का आयोजन
रायपुर. खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति लोक कला महोत्सव वर्ष 2025-26 का जिला स्तरीय आयोजन आगामी 15 नवम्बर (शनिवार) को जिला मुख्यालय खैरागढ़ में आयोजित किया जाएगा. जिले के सहायक आयुक्त ने बताया कि इस महोत्सव में पारंपरिक आदिवासी लोक नृत्य दलों की प्रस्तुति होगी. चयनित दलों को 18 नवंबर 2025 को अंबिकापुर में आयोजित राज्य स्तरीय लोक कला महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा. जिला स्तरीय आयोजन के लिए सभी जनजातीय लोकनृत्य समितियों को आमंत्रित किया गया है.
भूपेश बोले-बिना मैकेनिज्म के ये संभव नहीं
बिहार चुनाव में एनडीए की जीत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, गिनती पूरी नहीं हुई है। जो रिजल्ट है, उसमें और बाउंड रिपोर्ट में कहीं मेल नहीं है. इसका श्रेय मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को जाता है. ऐसा करिश्मा केवल निर्वाचन आयोग कर सकता है। अमित शाह की सभाओं में भी कुर्सियां खाली थीं। साफ संकेत है कि हरियाणा, महाराष्ट्र में हुआ, वही बिहार में हुआ है। जो महाराष्ट्र का स्ट्राइक था, वही यहां भी दिख रहा है। बिना मैकेनिज्म के ये संभव नहीं है।
कोरिया में मनाया जाएगा जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस
रायपुर. आदिवासी अस्मिता, संस्कृति और गौरव का पर्व जनजातीय गौरव दिवस आज कोरिया जिले में विशेष उत्साह के साथ मनाया जाएगा. जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल, खरवत बैकुंठपुर में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल होंगे.
ये भी पढ़े : नौगाम पुलिस स्टेशन में बड़ा धमाका,9 की मौत, 29 घायल
कार्यक्रम में शहीद वीर नारायण सिंह लोक कला महोत्सव की जिला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत करेंगे. साथ ही सरकारी संस्थानों, आश्रम छात्रावासों और आवासीय विद्यालयों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी.
जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारजनों और समुदाय के प्रमुखों का सम्मान किया जाएगा. इसके साथ जनजातीय संस्कृति, कला, व्यंजन, हस्तशिल्प और विकास प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा, जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी और उपलब्धियां प्रदर्शित की जाएंगी.
जनजातीय विकासखण्डों में विशेष लाभार्थी शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, जाति प्रमाणपत्र, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सेवाएं प्रदान की जाएंगी. सिकल सेल जांच और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंच सकें.
डिप्टी CM अरुण साव का बिलासपुर दौरा
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे. जहां आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद संभागीय आयुक्त कार्यालय के शुभारम्भ कार्यक्रम और राज रघुराज सिंह की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों के सम्मान कार्यक्रम में शामिल होने के साथ वंदे मातरम् उद्यान के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. रात्रि में राउत नाचा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.



Comments