सरगुजा : जिले के लखनपुर में संचालित एक फर्जी अस्पताल का भंडाफोड़ करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। यह अवैध अस्पताल एक वेल्डिंग दुकान के साथ अंदर ही अंदर झोलाछाप डॉक्टर द्वारा संचालित किया जा रहा था, जहाँ मरीजों को भर्ती तक किया जा रहा था और उनकी जिंदगी को जोखिम में डाला जा रहा था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
संयुक्त संचालक स्वास्थ्य के निर्देश पर नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचकर जांच की। जांच में अस्पताल से संबंधित कोई वैध कागजात नहीं होने पर तुरंत संस्थान को बंद कर दिया गया और दुकान पर ताला जड़ दिया गया।
वेल्डिंग दुकान के अंदर बनाए गए इस अस्पताल में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा मरीजों को भर्ती करके उपचार किया जा रहा था। यह न सिर्फ नियमों का उल्लंघन था बल्कि मरीजों की जान से बड़ा खिलवाड़ भी साबित हो रहा था। स्वास्थ्य विभाग ने अवैध तरीके से अस्पताल संचालित करने वालों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



Comments