रायपुर : अय्यूब खान सचिव प्रदेश कांग्रेस ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बिजली बिल के माध्यम से छत्तीसगढ़ की जनता का लहू पी रही है जिसके विरोध में आम जन एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को लहू से पत्र लिखा गया और बिजली विभाग योजना लागू करने एवं 400 यूनिट बिजली विभाग लागू करने की मांग की गई ।
विकास उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता मंहगाई की मार झेल रही है ऐसे में छत्तीसगढ़ वासियों को साय सरकार अगर चाहती तो पूर्व की कांग्रेस सरकार की बिजली बिल योजना को लागू कर बिजली बिल में राहत दे सकती थी लेकिन विधानसभा चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में बिजली बिल हाफ योजना लागू करने की बात कह कर जनता से वोट ले लिया लेकिन बिजली बिल हाफ योजना का लाभ देने के नाम पर उनके विश्वास का खून किया जा रहा है एक तरफ महतारी वंदन योजना के नाम पर 1000 रु देकर बिजली के माध्यम से कई गुणा उसी घर से लूटने का काम बीजेपी सरकार कर रही है ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
भाजपा सरकार बिहार में चुनाव होने पर फ्री बिजली की बात कहती है और जिन राज्यों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं वहां कई गुणा बिजली बिल वसूल रही है भारतीय जनता पार्टी केवल वोट के लिए राजनीति करती है और जनता के विश्वास का फायदा उठाना भली भांति जानती है लेकिन जनता अब महंगी बिजली बिल को लेकर आक्रोशित है जिसका आने वाले दिनों में बीजेपी के जनप्रतिनिधि लोगो का विरोध कर एहसास भी करा देगी कि जनता ही भगवान है सत्ता के नशें में जनता की भावनाओं से बीजेपी के लोगों को खेलना बंद करना होगा।



Comments