खैरागढ़ : थाना सोमनी पुलिस ने टीम गठित कर संदेही सलमान खान पिता रोशन खान उम्र 38 साल निवासी कन्हैया पुरी चौक कसारीडीह दुर्ग को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी में उपयोग किए गए बाइक को खैरागढ़ जालबांधा रोड से चोरी करना स्वीकारा. उसी बाइक से अपने साथी नंदू यादव पिता बल्लू यादव उम्र 38 साल निवासी कुंदरा पारा पोटियाकला, दुर्गेश सागरवंशी पिता विनोद सागरवंशी उम्र 32 साल निवासी कसारीडीह के साथ मिलकर सोमनी क्षेत्र से 8 नग सिलेंडर को चोरी करना स्वीकार किया.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
एक नग सिलेंडर जालबांधा से चोरी करना बताया. आरोपी सलमान के कब्जे से तीन नग गैस सिलेंडर व नगदी रकम 400, आरोपी नंदू यादव के कब्जे से एक नग गैस सिलेंडर और आरोपी दिनेश देवांगन पिता विशाल उम्र 31 वर्ष निवासी कुंद्रपाड़ा पोटिया कला जिला दुर्ग के कब्जे से पांच नग गैस सिलेंडर कुल 9 नग गैस सिलेंडर और आरोपी दुर्गेश सागरवंशी से घटना में प्रयुक्त बाइक व नकदी को जब्त कर गिरफ्तार किया गया.



Comments