सरगुजा : एक कलयुगी बेटे ने पैसे की मांग करते हुए अपने जन्मदाता पिता को मारकर लहुलुहान कर दिया। जिसकी शिकायत घायल पिता ने थाना उपस्थित आकर किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनसाय राजवाड़े आ0 स्व0 सुखन साय राजवाड़े उम्र 56 वर्ष साकिन ग्राम पीपरखार 14 नवम्बर की शाम 7 बजे घर परछी में आग ताप रहा था पास में बुढी मां खाट में सोई हुई थी। तभी आरोपी पुत्र देवरुप राजवाड़े आ0 सोननसाय राजवाड़े उम्र 26 साल कही से घूम कर आया और पिता से वास्ते धंधा करने पैसे की मांग करने लगा पिता ने पैसे देने से इंकार किया तो पुत्र ने पहले पिता को लात से मारा -बात बढ़ गई तो कोयला तोड़ने वाले हथौड़ा से सिर में दे मारा गनीमत रही कि पिता बाल बाल बच गया फिर भी चोट लगने से सिर में खून बहने लगा। पुत्र वधू ने बीच-बचाव करते हुए युवक के हाथ से हथौड़े को छिन ली । प्रार्थी पिता ने 15 नवम्बर को थाना उपस्थित आकर बे-अदब आरोपी पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है ।पुलिस मामले में धारा सदर 296 (बी) 351(3)115(2) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....



Comments