बिहार चुनाव के नतीजों ने पश्चिम बंगाल में NDA का रास्ता किया साफ : श्याम बिहारी जायसवाल

बिहार चुनाव के नतीजों ने पश्चिम बंगाल में NDA का रास्ता किया साफ : श्याम बिहारी जायसवाल

एमसीबी/मनेंद्रगढ़/चिरमिरी/खड़गवा : बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की 200 सीट से ऊपर मिली जीत पर स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, इस दौरान आत्मनिर्भर भारत यूनिटी मार्च कार्यक्रम के समापन बाद एमसीबी की धरती पर राज्य सभा सांसद महराजा देवेंद्र प्रताप सिंह को अपने हाथों से बूंदी की लड्डू खिलाकर जीत का जश्न मनाया वही कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी का इजहार किया। इस खुशी के मौके पर उनके साथ जिला अध्यक्ष चम्पा देवी पावले, नपा0 अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी सहित भारी संख्या में जिला भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बिहार की यह जीत भाजपा की नीति रीति और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व तथा पूर्व सीएम नीतीश के सुशासन सरकार की जीत है। बिहार के लोगों ने जातिगत राजनीति से उठकर देश के विकास में अपना बढ़ चढ़ कर मतदान किया जिसका नतीजा यह रहा कि NDA प्रचंड मतों से जीत हासिल की और कांग्रेस उनका महागठबंधन इंडी का सूपड़ा साफ हो गया । उन्होंने कहा कि देश अब भाजपा के सुशासन सरकार के साथ समर्थन में आगे आ रहे है। बिहार विधानसभा का यह चुनाव भाजपा समर्थित NDA के साथ रही। बिहार चुनाव के नतीजे इस बात की ओर भी इशारा करते है कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को सीधे तौर पर व्यक्तिगत छवि खराब करने की जो नाकाम कोशिश विपक्ष और विपक्ष के नेताओं द्वारा की गई उसे जनता ने नकार दिया और अब आगे NDA की सरकार बिहार में बनेगी तथा बिहार में डबल इंजन की सरकार चौतरफा विकास करेगी। यहां से पश्चिम बंगाल का रास्ता भी साफ होता दिख रहा है, आप देखेंगे कि यह बिहार का विधानसभा चुनाव पश्चिम बंगाल में भी चुनाव के दौरान वहां की जनता NDA के साथ खड़ी होगी।

चिरमिरी में भी मना जश्न -

जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद सीधे चिरमिरी पहुंचे केबिनेट मंत्री का इंतजार कार्यकर्ता करते रहे और जैसे ही मंत्री का काफिला चिरमिरी में पहुंचा वह आतिशबाजी, मिठाइयों का दौर चला, भारत माता की जय, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारों के बीच मंत्री के माल्यार्पण और फिर जश्न में कार्यकर्ताओं संग थिरके मंत्री और सभी को बिहार चुनाव की बड़ी जीत पर बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं की जीत बताया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments