सूरजपुर :भैयाथान ब्लॉक में लंबे समय से शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की..ग्राम परसिया मे छोटे झाड़ के जंगल मद की भूमि से और केवरा मे सड़क मद की भुमि से कुल लगभग 37 डिसमिल सरकारी ज़मीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया..कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार प्रियंका टोप्पो और झिलमिली थाना प्रभारी नसीमुद्दीन सुरक्षा के मद्देनजर अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे..
कब्ज़ा हटाने दिया गया पर्याप्त समय उसके बाद भी नहीं हटाया गया कब्जा हुई कार्रवाई
दरअसल सड़क मद की शासकीय भूमि पर बने अवैध निर्माण को हटाने के लिए लगभग एक महीने पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया था.. इसके बाद पिछले दिनों अंतिम चेतावनी वाला नोटिस भी दिया गया, लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया.. निर्धारित समय सीमा बीतने के बाद प्रशासन को सख़्त कदम उठाते हुए मौके पर कार्रवाई करनी पड़ी..
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
जैसे ही प्रशासनिक टीम बुलडोजर मशीन के साथ ग्राम परसिया और केवरा पहुंची, इलाके में अफरा-तफरी मच गई.. अवैध कब्जे वाले परिवार अपने सामान को सुरक्षित निकालने के लिए दौड़ते नजर आए..अधिकारियों की मौजूदगी में राजस्व एवं पुलिस टीम ने करीब 37 डिसमिल भूमि पर बने कच्चे मकान, खलिहान और बांस की बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया..
तहसील भैयाथान अंतर्गत ग्राम परसिया में करीब 35 डिसमिल और ग्राम केवरा में लगभग 2 डिसमिल शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर कच्चे निर्माण और बांस की घेराबंदी कर ली गई थी..राजस्व विभाग भैयाथान ने पुलिस बल की मौजूदगी में इन संरचनाओं को हटाते हुए जमीन को पूर्णतः कब्जा मुक्त कराया..
अधिकारियों ने कहा कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा..भविष्य में भी इस तरह के मामलों पर सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी..प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा न करें और किसी भी तरह के निर्माण से पहले विधिक प्रक्रिया का पालन करें..



Comments