सिमगा : सिमगा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक इन्द्र साव ने कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। खैरघट में 6.5 लाख रुपये के सतनाम भवन, मांडर-बी में 7 लाख की सीसी रोड, खडवा में 6.5 लाख रुपये का साहू समाज भवन एवं 3 लाख रुपये के पेवर ब्लॉक, बिनैका में 15 लाख के चेक डेम, तथा औरेठी में 15 लाख रुपये के चेक डेम का भूमिपूजन संपन्न हुआ। कार्यक्रमों में ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया इस दौरान विधायक इन्द्र साव ने राज्य सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि “सरकार बिजली बिलों में लगातार बढ़ोतरी कर आम जनता की जेब काट रही है। ग्रामीण और किसान वर्ग आज सबसे अधिक परेशान है, लेकिन सरकार को जनता की कोई चिंता नहीं।” धान खरीदी को लेकर भी उन्होंने सरकार की तैयारी को बेहद कमजोर बताया। “धान खरीदी के लिए न गोदाम की व्यवस्था है, न परिवहन की—सरकार सिर्फ घोषणाओं में व्यस्त है, किसान धरातल पर टोकन के लिए परेशान है।”
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
एग्री-टेक नीति पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि “किसानों की खेती को कॉरपोरेट कंपनियों के हवाले करने की कोशिश की जा रही है। हम इस किसान-विरोधी नीति का हर मोर्चे पर विरोध करेंगे।”उन्होंने कहा कि विपक्ष में होने के बाद भी क्षेत्र में विकास कार्य रुकने नहीं दिए जाएंगे। “सरकार चाहे जितना रोड़े डाले, सिमगा ब्लॉक के गांवों का विकास नहीं रुकने दूंगा।”कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि शैली भाटिया ने कहा कि “विधायक इन्द्र साव जी ने विपक्ष में रहकर भी विकास की गति को कभी धीमा नहीं होने दिया। गांव-गांव में हो रहे करोड़ों के कार्य उनकी सक्रियता और संघर्ष का परिणाम हैं। हर समस्या को अपनी जिम्मेदारी मानकर समाधान करवाते हैं।”उन्होंने कहा कि “खैरघट से लेकर मांडर-बी, खडवा, बिनैका और औरेठी तक आज जो विकास की रोशनी दिखाई दे रही है, वह सिर्फ और सिर्फ इन्द्र साव जी की मेहनत का परिणाम है। हम सब सौभाग्यशाली हैं कि हमारे क्षेत्र में ऐसा जनसेवक है जो हर समय जनता के लिए खड़ा रहता है।”
शैली भाटिया ने आगे कहा कि वे आने वाले समय में और विकास राशि की मांग करते रहेंगे और विश्वास जताया कि “इन्द्र साव जी की प्रतिबद्धता से हमारे गांवों का तेजी से विकास जारी रहेगा।”इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर विधायक इन्द्र साव ने गांव के लिए 10 लाख एवं 5 लाख रुपये की नई सीसी रोड की घोषणा भी की।कार्यक्रम में सभी गांवों के सरपंच-पंच सहित देवचरन मार्कण्डेय, रत्नेश शर्मा, धर्म वर्मा, राजेन्द्र वर्मा, लोमन घृतलहरे, जनपद सदस्य प्रतिनिधि चंद्रशेखर साहू, मुकेश बंजारे,नरेश साहू,दाउराम यदु, झाडूराम साहू, लाला, बसंत वर्मा, खूबीराम साहू, सत्यजीत सेंडे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।



Comments