भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 30 रन से हार का सामना करना पड़ा है। साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में टीम इंडिया के सामने 124 रन का टारगेट रखने में कामयाब रही थी, लेकिन भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और अंत में वह 93 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर सबसे लोएस्ट स्कोर डिफेंड करके इतिहास रच दिया है। इससे पहले इस मैदान पर डिफेंड किया गया सबसे कम स्कोर 192 रन का था। यह स्कोर 1992 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ डिफेंड किया था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
तीसरे दिन का खेल रहा साउथ अफ्रीका के नाम
तीसरे दिन का खेल साउथ अफ्रीका ने 93/7 के स्कोर से शुरू किया। साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने दूसरी पारी में शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाया, लेकिन टीम के बाकी के बल्लेबाज इस पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। बवुमा ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 55 रन बनाए, उनके अलावा कॉर्बिन बॉश ने 37 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया। टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात करें तो दूसरी पारी में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन वाशिंगटन सुंदर ने बनाए थे। अंत में अक्षर पटेल ने कुछ बड़े शॉट्स खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश जरूर की लेकिन इसमें वह कामयाब नहीं हो सके। अंत में वह 17 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। साउथ अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में साइमन हार्मर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। तीसरे दिन का खेल पूरी तरह से साउथ अफ्रीका के नाम रहा।



Comments