बदलते मौसम और लाइफस्टाइल के साथ-साथ बढ़ते तनाव के कारण कम उम्र में ही बाल सफेद होना एक आम समस्या बन गई है। सफेद बालों को छिपाने के लिए लोग अक्सर महंगे हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, जो न केवल केमिकल्स से भरे होते हैं, बल्कि लंबे समय में बालों को नुकसान भी पहुंचाते हैं।लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में मौजूद दो साधारण चीजें हैं, जिसे बालों में लगाने से आपके बाल काले हो जाएंगे। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं तिल का तेल और नींबू का रस
तिल का तेल, जिसे आमतौर पर 'जिंजेली ऑयल' भी कहा जाता है, पोषक तत्वों का एक पावरहाउस है। यह तेल विटामिन-ई, एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकने में मदद करते हैं।
यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है, जिससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है और बाल घने होते हैं। इसमें एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ और स्कैल्प की खुजली जैसी समस्याओं को दूर करने में भी कारगर हैं।
नींबू का रस क्यों है फायदेमंद?
नींबू का रस विटामिन-सी और साइट्रिक एसिड का भंडार है। बालों के लिए यह कई तरह से फायदेमंद है, खासकर जब इसे किसी तेल के साथ मिलाया जाता है। नींबू का रस स्कैल्प के डेड स्किन सेल्स को साफ करता है। यह स्कैल्प को स्वस्थ बनाता है, जो मजबूत और काले बालों के लिए बहुत जरूरी है।
बालों में किस तरह लगाएं तिल का तेल और नींबू का रस



Comments