रायगढ़ : जिले में कोई वैध रेतघाट नहीं होने की वजह से अवैध खनन हो रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने ऐसे ही अवैध परिवहन करते वाहनों को जब्त किया है। तीन ट्रैक्टर व एक हाईवा में रेत और दो ट्रेलरों में गिट्टी लोड थी। रेत का अवैध खनन और परिवहन कभी रुका ही नहीं। जब तक वैध खदानें शुरू नहीं होंगी, रेत का अवैध कारोबार चलता रहेगा। सरकारी निर्माण कार्यों से लेकर लोगों के मकान निर्माण के काम भी चल रहे हैं। इसके लिए रेत अनिवार्य मटेरियल है। इसलिए लोग अवैध रेत खरीदने को मजबूर हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
कलेक्टर ने खनिज विभाग को कार्रवाई का आदेश दिया है। खनिज विभाग की टीम ने पुसौर क्षेत्र में जांच की। रेत और लाइमस्टोन का अवैध परिवहन करते हुए छह वाहनों को जब्त किया। दो ट्रैक्टर रेत को पुसौर थाने के सुपुर्द किया गया है। वहीं एक हाईवा और एक ट्रैक्टर रेत को कलेक्ट्रेट में जब्त करके रखा गया है। इसी तरह एक हाईवा और एक ट्रेलर में गिट्टी का अवैध परिवहन करता पाए जाने पर जब्त किया गया है। सभी छह वाहनों का प्रकरण बनाकर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
सारंगढ़ से आ रही है अवैध गिट्टी
खनिज विभाग की कार्रवाई सारंगढ़ में नहीं हो पा रही है। टिमरलगा और गुड़ेली क्षेत्र के क्रशरों से बिना टीपी गिट्टी व ओवरलोड का परिवहन आसानी से किया जा रहा है। टिमरलगा बेरियर में कोई रोकने वाला नहीं है। यही कारण है कि रायगढ़ तक बिना टीपी के वाहन पहुंच रहे हैं।



Comments