सरगुजा : थाना लखनपुर क्षेत्र के ग्राम कोरजा में पुराने रंजिश को लेकर एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी उमेन्द्र राम पिता बली राम उम्र 30 वर्ष साकिन ग्राम कोरजा 15 नवम्बर दिन शनिवार की शाम तकरीबन 8 बजे अपने गांव के परिचित देवार नंदू राम के साथ ग्राम नावापारा जा रहे थे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
इसी दौरान बचरपारा के पास आरोपी रामसाय हरिजन एवं रजय हरिजन दोनों निवासी ग्राम कोसगा पुराने रंजिश को लेकर अश्लील गालियां बकते हुए हाथ मुक्के डड़े से प्रार्थी के साथ मारपीट किया । जिस्मानी तौर पर युवक को चोटे आई है। पुलिस ने मामले में धारा सदर 296 (बी) 351(3)115 (2) 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।



Comments