नई दिल्ली : Skoda अपनी पॉपुलर SUV Kushaq का फेसलिफ्ट लाने की तैयारी कर रही है। इसके टेस्टिंग मॉडल को स्पॉट किया गया है। कंपनी 2026 में इसका लॉन्च करने की योजना में है। नई तस्वीरों में सबसे बड़ा अपडेट सामने आया है, वह है पैनोरमिक सनरूफ। अभी तक Kushaq में सिर्फ सिंगल-पेन सनरूफ मिलती थी, लेकिन फेसलिफ्ट में यह बदलाव इसे और प्रीमियम बनाएगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
टेस्टिंग मॉडल में क्या दिखा?
Skoda Kushaq के सेफ्टी वर्जन
इसके नए वर्जन में Level 2 ADAS मिलने की भी उम्मीद है। यह फीचर अब कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में तेजी से आम हो रहा है और कई मॉडल इसे पहले ही ऑफर कर रहे हैं। Kushaq पहले से GNCAP टेस्ट में 5-स्टार स्कोर कर चुकी है। इसमें हाल के समय में 6 एयरबैग, ESC, ABS के साथ EBD, मल्टी-कोलिजन ब्रेकिंग, हिल-होल्ड, ट्रैक्शन कंट्रोल और रोलओवर प्रोटेक्शन मिलता है। इसके फेसलिफ्ट में 360-डिग्री कैमरा भी मिलने की उम्मीद है, जिससे ड्राइविंग और पार्किंग और आसान होगी।



Comments