Tata Sierra को भारत में पेश किया गया,जानें फीचर्स

Tata Sierra को भारत में पेश किया गया,जानें फीचर्स

नई दिल्‍ली :  टाटा मोटर्स ने अपनी आइकॉनिक मॉडल Tata Sierra को फिर से भारतीय बाजार में लेकर आ रही है। 90 के दशक में यह टाटा की पहचान बन गई थी और कंपनी इसे एक मॉडर्न लुक में लेकर आ रही है। नई Tata Sierra को भारत में 25 नवंबर 2025 को पेश करने वाली है। कंपनी ने इसे आज भारत में पेश कर दिया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि टाटा सिएरा को किन खास फीचर्स के साथ लेकर आया गया है?

नई Tata Sierra का डिजाइन

फीचर Tata Sierra का एक्सटीरियर
डिजाइन स्टाइल बॉक्सी SUV स्टांस और स्ट्रॉन्ग सिल्हूट
ग्रिल ग्लॉस ब्लैक फ्रंट ग्रिल
सनरूफ पैनोरमिक सनरूफ
लाइटिंग LED हेडलाइट्स + कनेक्टेड LED टेल लाइट्स
व्हील्स 19-इंच अलॉय व्हील्स
डोर हैंडल्स फ्लश डोर हैंडल
अन्य कॉर्नरिंग फॉग लाइट्स, फॉक्स स्किड प्लेट्स, शार्प विंडो एरिया
डिज़ाइन अवॉर्ड Red Dot Winner 2025

इसका डिजाइन बोल्ड है, मॉडर्न है और फिर भी इसमें पुराने Sierra की झलक साफ दिखाई देती है। खासकर Alpine window स्टाइल को Tata ने आज के दौर के हिसाब से बहुत ही अच्छे तरीके से पेश किया है।

इसकेसामने की तरफ ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, पूरी बॉडी पर ब्लैक क्लैडिंग और रूफ व पिलर पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश इसे प्रीमियम और दमदार लुक देता है। नई Sierra में कई कलर ऑप्शन मिलते हैं।डिजाइन की बात करें तो, इसमें LED हेडलाइट्स, कनेक्टेड LED टेल-लाइट्स, बड़े 19-इंच अलॉय व्हील, फ्लश डोर हैंडल, बॉक्सी और मस्क्युलर SUV लुक, कॉर्नरिंग फॉग लाइट्स, बड़े विंडो एरिया और मजबूत स्किड प्लेट डिजाइन दी गई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

नई Tata Sierra का इंटीरियर

फीचर Tata Sierra का इंटीरियर
डैशबोर्ड लेआउट ट्रिपल स्क्रीन सेटअप
स्क्रीन साइज़ दो 12.3-इंच + एक 10.25-इंच
कनेक्टिविटी वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay
सीटें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट और मेमोरी फंक्शन
क्लाइमेट कंट्रोल ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल
स्टीयरिंग स्टियरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, इल्युमिनेटेड लोगो
इंटीरियर मटीरियल लेदरट अपहोल्स्ट्री
साउंड सिस्टम प्रीमियम ऑडियो सिस्टम
अन्य फीचर्स एंबियंट लाइटिंग, रियर एसी वेंट, ऑटो-डिमिंग IRVM
उपयोग सामग्री रिसाइकल्ड एल्युमिनियम और प्लास्टिक का उपयोग

जहां पुरानी Sierra सिंपल और यूटिलिटी फोकस्ड थी, वहीं नई Sierra पूरी तरह मॉडर्न और फीचर-पैक इंटीरियर लेकर आई है। सबसे बड़ा बदलाव है इसका ट्रिपल-स्क्रीन डैशबोर्ड, जो इसे हाई-एंड SUV जैसा एहसास देता है।

इसमें दो 12.3-इंच और एक 10.25-इंच स्क्रीन सहित ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, स्टियरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, कनेक्टेड कार टेक, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मेमोरी फंक्शन वाले इलेक्ट्रिक फ्रंट सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, लेदरट एक्स सीटें, प्रीमियम साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, रियर एसी वेंट, ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे फीचर्स दिए घए हैं। इसमें रिसाइकल्ड एल्युमिनियम व प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है।

इसमें बिना चाबी के एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, USB टाइप-C चार्जर, स्वचालित हेडलैम्प, स्वचालित वाइपर, पावर से चलने वाली आगे की सीटें दी गई है।

नई Tata Sierra के सेफ्टी फीचर्स

इसमें पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, ABS और EBD, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, TPMS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें Level 2 ADAS के ऑटोमेटिक फीचर्स, जैसे लेन असिस्ट और ऑटो ब्रेकिंग फीचर्स को दिया गया है।

नई Tata Sierra का इंजन

पैरामीटर 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल 1.5-लीटर डीजल
ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल/7-स्पीड DCT 6-स्पीड मैनुअल/7-स्पीड DCT
पावर  170 PS 118 PS
टॉर्क 280 Nm 260 Nm

नई Tata Sierra में तीन इंजन ऑप्शन में लेकर आया जाएगा। इसे टाटा मोटर्स लॉन्च करने के साथ ही दो नए पेट्रोल इंजनों की शुरुआत करने जा रही है। इसमें 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन मिलेगा। इसे इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लेकर आया जाएगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments