दुर्ग :जामुल में शुक्रवार शाम इवेंट ऑर्गेनाइजर विकास पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने संदिग्ध करण को हिरासत में लिया है। संदिग्ध ने किराए पर झारखंड से तीन शूटर बुलवाए थे। तीनों को गोली चलाने की सुपारी दी थी। इनमें से दो बदमाश मौके पर गए और फायर करके फरार हो गए। गनीमत रही है गोली विकास के कान को छूते हुए निकल गई।इसके पहले भी हत्या करने की नीयत से करण ने अपने साथी के साथ मिलकर जलेबी चौक पर फायर किया था। तब भी घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था। दो बार फायरिंग की घटना से अंदाजा लगाया जा रहा है कि संदिग्ध करण ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने की नीयत से फायरिंग करवाई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा। इधर, पुलिस प्रार्थी विकास के पुराने विवादों की भी फाइल खंगाल रही है। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक जनवरी 2024 में कैंप क्षेत्र के युवक शिवम साव की पिकअप गाड़ी विकास के भाई राहुल की बाइक से टकराई गई थी। शिवम, करण का भाई है। उस विवाद में शिवम की हत्या कर दी गई थी। इस कांड में शामिल चंद्रेश, सुमित, अनिकेत, राहुल और एक नाबालिग को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। इस घटना के बाद हत्या में शामिल आरोपियों के घर के अवैध कब्जे पर निगम ने बुलडोजर भी चलाया था। आरोपियों में शामिल राहुल हत्या की वारदात को अंजाम देने के कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था। सूत्रों के मुताबिक करण और उसका एक साथी जलेबी चौक के पास भी हत्या की नीयत से एक बार फायर कर चुके हैं। बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। इधर मामले को लेकर एसएसपी दुर्ग विजय अग्रवाल का कहना है कि कई एंगलों पर पुलिस जांच कर रही है। टीम लगी हुई है। संदेह के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्दी पूरे मामले का खुलासा होगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
जामुल पुलिस को कैंप 2 संतोषी नगर निवासी विकास ने बताया कि मैं पार्टी के कार्यक्रमों में इवेंट आर्गनाइजर का काम करता हूं । 14 नवंबर की शाम करीब 5.50 बजे मैं अपने घर के पास था। तभी मोबाइल नंबर 7747048033 से मुझे कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने बच्चे के जन्मदिन के कार्यक्रम में इवेंट का आर्डर देने के लिए घासीदास नगर ईदगाह के पास बुलाया। मैं अपने दोस्त राजा के साथ बाइक से बुलाए स्थान पर पहुंच गया। शाम करीब 6.20 बजे हाउसिंग बोर्ड की तरफ से बाइक सवार युवक अज्ञात युवक मेरे पास आ गए। दोनों मुझे शिवम साव की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाकर जान से मारने की धमकी देने लगे। इसी दौरान बाइक में पीछे बैठे युवक ने बंदूक जैसी वस्तु निकालकर फायर किया। अचानक जोर की आवाज आई और ऐसा लगा कि कोई चीज मेरे दाहिने कान के पास से गुजर गई है। इसके बाद मैं और मेरा दोस्त बाइक छोड़कर मौके से भाग निकले। भागकर एक कार के पीछे जाकर छिप गए। बाइक सवार दोनों बदमाशों ने पीछा किया, लेकिन जब मैं और मेरा दोस्त नहीं मिले तो वो दोनों चले गए। तब पुलिस को खबर की।



Comments