द्रिक पंचांग के अनुसार, 18 नवंबर 2025 को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी और चतुर्दशी तिथि रहेगी. साथ ही स्वाति नक्षत्र, आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, वणिज करण, विष्टि करण और शकुनि करण का निर्माण हो रहा है. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो किसी भी ग्रह का राशि गोचर नहीं होगा. चलिए अब जानते हैं 18 नवंबर 2025 के लव राशिफल के बारे में.
मेष राशि
सिंगल जातक यदि किसी दोस्त को पसंद करते हैं तो प्यार का इजहार करने में संकोच न करें. विवाहित जातकों के लिए मंगलवार का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है.
वृषभ राशि
विवाहित वृषभ राशि के जातकों को अपने प्रेमी के साथ समय बिताने का मौका दिन में एक बार भी नहीं मिलेगा. उम्मीद है कि मंगलवार को आप अपने बच्चों के साथ ज्यादा वक्त बिताएंगे.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
मिथुन राशि
शादीशुदा लोगों का जीवनसाथी और घरवालों से झगड़ा होगा. उम्मीद है कि वो आपको मनाने की पूरी कोशिश करेंगे. लव रिलेशनशिप में मौजूद लोगों के रिश्ते में कोई समस्या है तो बातचीत से उसे सुलझाने का मौका मिलेगा.
कर्क राशि
विवाहित कर्क राशि के जातकों के रिश्ते में माहौल रोमांटिक रहेगा. आपको स्पेशल फील कराने के लिए आपका साथी कुछ अनोखा व रोमांटिक प्लान कर सकता है.
सिंह राशि
सिंगल जातक अपनी दोस्ती को प्यार में बदल सकते हैं. वहीं, जिन लोगों को अपना सोलमेट मिल चुका है, उनका दिन प्रेमी से दूर घरवालों व दोस्तों के साथ व्यतीत होगा.
कन्या राशि
जिन कन्या राशि के लोगों की शादी हो चुकी है, उन्हें किसी कारण आधे से ज्यादा समय जीवनसाथी से दूर रहना पड़ेगा. हालांकि, इस कारण आप परेशान रहेंगे और मन में गलत विचार उत्पन्न होंगे.
तुला राशि
विवाहित तुला राशि के जातक अपने साथी से अपनी भावनाओं को साझा करेंगे. उम्मीद है कि वो आपकी बातों को समझेंगे और रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करेंगे.
वृश्चिक राशि
शादीशुदा वृश्चिक राशि के लोगों के लिए ये दिन अच्छा नहीं रहेगा. किसी कारण जीवनसाथी से दूर जाना पड़ेगा. इसके अलावा आप दोनों के बीच गलतफहमियां भी उत्पन्न होंगी.
धनु राशि
विवाहित धनु राशि के जातक अपने जीवनसाथी की बातों को प्राथमिकता देंगे और उनके साथ खुशी के पल बिताएंगे. वहीं, जो लोग सिंगल हैं, उनका दिन दोस्तों के साथ अच्छा व्यतीत होगा.
मकर राशि
किसी बाहरी इंसान के कारण विवाहित मकर राशि के जातकों का अपने साथी से झगड़ा होगा. उम्मीद है कि आप दोनों के बीच उत्पन्न गलतफहमियों के कारण दूरियां बढ़ेंगी. इसके अलावा स्वास्थ्य भी 18 नवंबर की शाम कुछ कमजोर रहेगा.
ये भी पढ़े : आज इन मूलांक की जिंदगी से दूर होंगे कष्ट, धन दौलत से भरेगा घर,पढ़ें आज का अंक ज्योतिष
कुंभ राशि
विवाहित कुंभ राशि के जातकों को अपने जीवनसाथी के साथ खुशी के पल बिताने और उन्हें ये बताने का चांस मिलेगा कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं.
मीन राशि
जिन मीन राशि के लोगों की शादी को काफी वक्त हो गया है, वो अपने जीवनसाथी से दूर रहेंगे. वहीं, सिंगल लोग किसी न किसी काम में व्यस्त रहेंगे. इसके अलावा स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाएगा, जिसकी वजह से आप किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं.



Comments