दुर्ग : पिकअप और कार में टक्कर हो गई। जबकि कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर चोरों ने कई दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दोनों मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।मोहन नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र पार्क चौक पर महाराष्ट्र पासिंग की पिकअप (MH 40 CT 7094) और एक लाल रंग की कार (CG 24 P 0669) के बीच टक्कर हुई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ब्रेजा सड़क पर ही घूम गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पिकअप भी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
इस हादसे में पिकअप ड्राइवर और हेल्पर बाल-बाल बच गए। ड्राइवर ने बताया कि वह नागपुर से संतरा लेकर बिलासपुर जा रहा था। उसने दावा किया कि वह सिग्नल के अनुसार आगे बढ़ रहा था, तभी सिविल लाइन की ओर से आ रही कार ने सिग्नल का उल्लंघन करते हुए गुरुद्वारा रोड की ओर तेजी से मोड़ दिया, जिससे टक्कर हो गई।

Comments