कोरिया 19 नवम्बर 2025 : खनिज विभाग, कोरिया से मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित अधिसूचना क्रमांक 713, दिनांक 12 सितम्बर 2025 के अनुसार छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2025 के तहत जिले में रेत खदानों की इलेक्ट्रॉनिक नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
एमएसटीसी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त ऑनलाइन निविदाओं को खोलने की प्रक्रिया 21 नवम्बर 2025 को प्रातः 11रू00 बजे, कलेक्टर सभाकक्ष, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़) में की जाएगी।यह प्रक्रिया ग्राम पंचायत चिरमी ए1 तथा ग्राम गेजी ए2 की रेत खदानों हेतु प्राप्त निविदाओं के लिए होगी। खनिज विभाग ने इच्छुक पक्षों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर संबंधित कार्यवाही में सम्मिलित हों।



Comments