चोरी के मामले में , रायपुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही गायत्री इंडस्ट्रीज फैक्ट्री उरला चोरी के आरोपी गिरफ्तार

चोरी के मामले में , रायपुर पुलिस की प्रभावी कार्यवाही गायत्री इंडस्ट्रीज फैक्ट्री उरला चोरी के आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : थाना उरला अंतर्गत स्थित गायत्री इंडस्ट्रीज फैक्ट्री उरला में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। घटना के बाद तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम बनाकर जांच प्रारंभ की गई। प्रकरण के अन्य आरोपी घटना के बाद फरार है जिनकी पता तलाश की जा रही है

घटना का विवरण
दिनांक 18.10.25 के रात्रि 02-03 बजे उरला थाना क्षेत्र स्थित गायत्री इंडस्ट्रीज फैक्ट्री उरला में अज्ञात लोगों द्वारा रात के समय घुसकर मशीन के पुर्जे / केबल / तांबा / अन्य सामान (जिसका कुल मूल्य लगभग ₹ 01,45,000रु चोरी कर लिया गया था। फैक्ट्री प्रबंधन की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 431/25 धारा 331(4), 305 bns के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।आसपास के CCTV फुटेज का विश्लेषण किया गया। संदिग्धों की आवाजाही और पुराने अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी की गई।
मुखबिर की सूचना पर अछोली निवासी किशोर, चन्दन, अजय संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात अन्य फरार आरोपियों के साथ मिलकर करना स्वीकार किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....

गिरफ्तार आरोपी
01. किशोर चतुर्वेदी पिता शत्रुहन चतुर्वेदी उम्र 26 साल पता अछोली सतनामी बस्ती हीरानगर उरला रायपुर 02. चंदन टंडन पिता संत लाल टंडन उम्र 20 साल पता अछोली सतनामी बस्ती हीरानगर थाना उरला रायपुर
03. अजय रात्रें पिता कुलदीप रात्रें उम्र 19 साल पता सतनामी बस्ती हीरानगर अछोली थाना उरला रायपुर

बरामदगी
चोरी गए सामान का बिक्री रकम 2200रु









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments