बलौदाबाजार : तहसील एवं थाना लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा में सरकारी रेत चोरी मामले में लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात रेत तस्कर उपसरपंच मनोज कैवर्त्य एवं रामकुमार यादव सहित कुल 08 आरोपियों को लवन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल भेज दिया है। यह जिला पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी रेत तस्करी विरोधी कार्रवाई मानी जा रही है।रेत चोरी का पूरा मामला – पंचायत सुपुर्दगी से अवैध ढुलाई तक की कहानी
25 अगस्त 2025 को खनिज विभाग बलौदाबाजार ने ग्राम पंचायत तिल्दा में अवैध रेत भंडारण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत को जब्त कर पंचायत सरपंच की सुपुर्दगी में दिया था। कुछ ही दिनों बाद गांव के कुख्यात रेत तस्कर— मनोज कैवर्त्य (उपसरपंच) रामकुमार यादव तथा अन्य 06 सहयोगियों ने बिना पंचायत की अनुमति जब्त सरकारी रेत को ट्रैक्टरों से लोड कर ऊँचे दामों पर बेच दिया। घटना के बाद सरपंच दीनबंधु घृतलहरे ने 12 सितंबर को खनिज विभाग को लिखित शिकायत दी। यह मामला लगातार स्थानीय अखबारों की सुर्खियों में बना रहा। इसके बाद सरपंच ने पुनः 13 अक्टूबर को थाना लवन में एफआईआर दर्ज करने का आवेदन देकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - लाली मेरे लाल की,जित देखूँ तित लाल....
बीएनएस की संगीन धाराओं में अपराध दर्ज—फरार हुए सभी आरोपी
प्रकरण की गंभीरता देखते हुए थाना लवन ने सभी 08 आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की अनेक धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की। अपराध दर्ज होते ही सभी आरोपी फरार हो गए।
17 नवम्बर को सभी आरोपियों ने जिला एवं सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत (ABA) अर्जी लगाई जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की दबिश—एक साथ दबोचे गए सभी आरोपी
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह व डीएसपी सुश्री अपूर्वा सिंह क्षत्रिय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित पाटले ने विशेष टीम गठित की।
प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पटेल के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने परिवार से मिलने तिल्दा गवन आए हैं।
टीम ने तत्काल घेराबंदी कर सभी आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
7 ट्रैक्टर जब्त—1 ट्रैक्टर पहले ही खनिज विभाग ने जब्त किया था विवेचना के दौरान पुलिस ने चोरी में उपयोग किए गए07 ट्रैक्टर जब्त कर लिए हैं,जबकि 1 ट्रैक्टर को खनिज विभाग पहले ही पकड़ चुका था। पुलिस ने आज सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जिला जेल बलौदाबाजार भेज दिया गया।पुलिस-खनिज विभाग-जनप्रतिनिधि-प्रेस का उत्कृष्ट समन्वय जिले में रेत चोरी के किसी मामले में पहली बार इतनी बड़ी व कठोर कार्रवाई की गई है।
इस पूरे अभियान में—थाना प्रभारी अमित पाटले,प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पटेल,आरक्षक भूपेंद्र गुप्ता,आरक्षक प्रवीण यादव,आरक्षक अजय बंजारे का सराहनीय योगदान रहा। साथ ही खनिज विभाग बलौदाबाजार के जिला खनिज अधिकारी अवधेश बारीक,इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार भक्त, ग्राम पंचायत सरपंच दीनबंधु घृतलहरे का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा। लगातार खबरों से दबाव बना—पत्रकारों की भूमिका रही बेहद अहम स्थानीय पत्रकारों ने लगातार इस गंभीर मामले को प्रमुखता से उठाया, जिससे प्रशासन व पुलिस द्वारा लगातार दबाव महसूस किया गया।
गांव में राहत की सांस—रेत लोडिंग के ट्रैक्टरों का पहिया थमा
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गांव में राहत की सांस दिखाई दी।
लगातार रेत से लदे ट्रैक्टरों की आवाज से त्रस्त ग्रामीणों ने कहा कि अब सड़कों पर शांति है और तस्करी चरम सीमाओं पर रोकने की दिशा में यह निर्णय ऐतिहासिक रहेगा।



Comments