रायगढ़ : किरोड़ीमल नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 के लोकप्रिय और सक्रिय पार्षद नंदकुमार यादव का आज एक भीषण सड़क दुर्घटना में अकाल निधन हो गया। यह हादसा करझार के पास उस समय हुआ, जब वे किसी कार्य से जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने अचानक उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और स्थानीय लोगों को तत्काल पुलिस और एंबुलेंस की मदद लेनी पड़ी।
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा पार्षद को तुरंत अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक पार्षद नंदकुमार यादव का शव वर्तमान में रायगढ़ जिला अस्पताल के मॉर्चरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। हादसे की जानकारी मिलते ही नगर पंचायत क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचने लगे, जहां शोक और आक्रोश दोनों का माहौल देखने को मिला।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूत कपूत तो क्या धन संचय,पूत सपूत तो......
नंदकुमार यादव किरोड़ीमल नगर के अत्यंत मिलनसार, सरल स्वभाव और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने वाले जनप्रतिनिधि के रूप में जाने जाते थे। वार्ड के विकास कार्य, सफाई व्यवस्था, पेयजल से जुड़े मुद्दे और सड़क निर्माण जैसे मामलों में उन्होंने अग्रणी भूमिका निभाई थी। उनकी सक्रियता और समर्पण भावना के कारण वे स्थानीय जनता में बेहद लोकप्रिय थे। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे नगर में मातम फैल गया। स्थानीय व्यापारियों, सामाजिक संगठनों, समर्थकों तथा नगर पंचायत के अन्य पार्षदों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार बताया जा रहा है। उसकी तलाश में पुलिस टीम सक्रिय रूप से जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ट्रेलर तेज गति से अनियंत्रित होकर गलत दिशा में आया, जिसके चलते यह दर्दनाक टक्कर हुई। पुलिस पूरे मामले में लापरवाही से मौत का प्रकरण दर्ज कर जांच आगे बढ़ा रही है।
नंदकुमार यादव के निधन ने न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे किरोड़ीमल नगर को गहरे सदमे में डाल दिया है। आज शाम नगर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन और बड़ी संख्या में आमजन शामिल होंगे। उनके द्वारा किए गए कार्यों और सार्वजनिक जीवन में दिए योगदान को लोग लंबे समय तक याद रखेंगे। उनका यूं अचानक चले जाना स्थानीय राजनीति और जनसेवा के क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।



Comments