मांगलिक भवन का निर्माण नगरवासियों के लिये हुई है और इसका फायदा आने वाले पीढ़ी को भी मिलेगा  : मंत्री अग्रवाल

मांगलिक भवन का निर्माण नगरवासियों के लिये हुई है और इसका फायदा आने वाले पीढ़ी को भी मिलेगा  : मंत्री अग्रवाल

सरगुजा : छत्तीसगढ़ प्रदेश में विष्णु देव साय सरकार के कार्यकाल में विकास की गंगा बह रही है। नगर पंचायत लखनपुर का डा0 भीमराव अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का निर्माण इसका जीता जागता उदाहरण है। पूरे प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रहें है इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं नहीं है।उपरोक्त बातें पर्यटन संस्कृति धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन राजेश अग्रवाल ने 19 नवम्बर दिन बुधवार की शाम नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक 06 में 73.41 लाख लागत से निर्मित डॉ भीमराव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का लोकार्पण समारोह में शामिल नगरवासियों को सम्बोधित करते हुये कहा।

लोकार्पण समारोह के बतौर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन राजेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज नपं अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू श्रीमती नेहा सन्नी बसल रहे। लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री राम माता जानकी लक्ष्मण के छायाचित्र में धूप दीप प्रज्वलित कर पंडित पुजारियों के मुखारविंद से उच्चरित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काट कर किया गया। अध्यक्ष उपाध्यक्ष नगर कर्मियों ने मचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किये। मंत्री अग्रवाल ने आगे कहा - काफी समय से नगर वासियों की मांग थी कि मंगलिक भवन का निर्माण हो भाजपा के पूर्ववर्ती डा रमन सिंह शासन काल में भवन की स्वीकृति मिली थी जमीन अभाव के कारण यह भवन नहीं बन सका था। पुनः विष्णु देव साय की सरकार मे 75 लाख रुपये के भवन निर्माण के लिए स्वीकृति मिली। जमीन अभाव होने कारण पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल नपं अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू के साथ तत्कालीन सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार से जमीन आवंटन करने चर्चा किया गया जिसपर कलेक्टर सरगुजा के सहयोग से डा भीमराव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन हेतु जमीन आबंटित हुई। और अब साकार रूप में यह भवन बनकर तैयार हुआ है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूत कपूत तो क्या धन संचय,पूत सपूत तो......

इस भवन के बनने से नगर वासियों को शादी विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्य आयोजित कराने में सहुलियत होगी। केबिनेट मंत्री अग्रवाल ने अध्यक्ष सावित्री दिनेश साहू उपाध्यक्ष नेहा सन्नी बंसल एवं उनके टीम द्वारा किये जा रहे नगर विकास कार्यों की सराहना करते हुये उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।बहुत कोशिशों के बाद किसी तरह डा भीमराव अम्बेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का निर्माण कराया गया जो आने वाले पीढीयों के लिए उपयोगी साबित होगा।दरअसल पूर्व में बनाया गया सामुदायिक भवन काफी छोटी सामाजिक कार्यक्रमों के लिए अपर्याप्त थी। इस नये भवन के बनने से नगर वासियों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा । गौरव पथ बनाये जाने के सवाल पर उन्होंने कहा इस पर भी सहमति बन चुकी है निश्चित तौर पर यथा शीघ्र जूना लखनपुर शराब दुकान से लेकर अस्पताल चौक तक गौरव पथ का निर्माण होगा।

कार्यक्रम में राकेश अग्रवाल, राकेश साहू सचीन बंसल सुभाष अग्रवाल हरविंद अग्रवाल राहुल अग्रवाल, बृजकिशोर पांडेय सुरेश साहू सुरेन्द्र साहू पूर्व तबरेज आलम नसरत अली,महमूद ख़ान नपं उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे पार्षद शमीम खान बघोलन राम ईश्वर राजवाड़े अमीत बारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी विद्या सागर चौधरी जितेन्द्र सिंह प्रदीप एक्का मेघनाथ खलखो,रामहरि शर्मा नगर वासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।मुख्य नगरपालिका अधिकारी विद्या सागर चौधरी के आभार उद्बोधन के साथ कार्यक्रम मुकम्मल हुई।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments