नई दिल्ली : भारतीय टीम इस शनिवार 22 नवंबर से गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के बिना उतरेगी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ पंत को कार्यवाहक कप्तान बनाया गया है, जबकि युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को प्लेइंग इलेवन में गिल की जगह लेने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूत कपूत तो क्या धन संचय,पूत सपूत तो......
कप्तान शुभमन गिल को कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते समय गर्दन में चोट लग गई थी। वह साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में फील्डिंग नहीं कर पाए और भारत के 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए। इस घटना के बाद, गिल को कोलकाता के एक अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया। हालांकि, अगले दिन छुट्टी दे दी गई। बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि वह टीम के साथ गुवाहाटी जाएंगे, जहां टीम के मेडिकल स्टाफ उनकी निगरानी जारी रखेंगे।



Comments