एमसीबी : जिले में नेउर-1 रेत खदान की ई-नीलामी प्रक्रिया हुई सम्पन्न

एमसीबी : जिले में नेउर-1 रेत खदान की ई-नीलामी प्रक्रिया हुई सम्पन्न

एमसीबी/21 नवम्बर 2025 : छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम, 2025 के प्रावधानों के तहत नेउर-1 रेत खदान के लिए जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर द्वारा आयोजित ई-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) की प्रक्रिया बुधवार को पूर्ण हुई। जिले में खनन व्यवस्था को पारदर्शी, प्रतिस्पर्धी और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में यह नीलामी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। जारी ई-निविदा प्रक्रिया में कुल 81 बोलीदारों ने सहभागिता की, जिनकी तकनीकी जांच जिला खनिज शाखा द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप की गई। जांच के बाद कुल 76 बोलीदार तकनीकी रूप से पात्र पाए गए, जबकि 05 बोलीदार दस्तावेज़ी खामियों के कारण अपात्र घोषित किए गए। सभी पात्र बोलीदारों द्वारा प्रस्तुत कम एवं समान दर की बोलियों के कारण आगे की प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक लॉटरी पद्धति के माध्यम से की गई। डिजिटल पारदर्शिता के इस आधुनिक तंत्र ने नीलामी को और अधिक निष्पक्ष बनाते हुए बोलीदारों को समान अवसर प्रदान किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूत कपूत तो क्या धन संचय,पूत सपूत तो......

इलेक्ट्रॉनिक लॉटरी के परिणामस्वरूप सुनील कुमार गुप्ता को विगत 20 नवम्बर 2025 को नेउर-1 रेत खदान के लिए अधिमानी बोलीदार के रूप में चयनित किया गया। जिला प्रशासन ने बताया कि पूरी प्रक्रिया निर्धारित नियमों, तकनीकी प्रोटोकॉल और पारदर्शिता के मानकों का पालन करते हुए सम्पन्न की गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि रेत खनन संबंधी नीलामी प्रक्रिया में बढ़ती प्रतिस्पर्धा से संसाधनों के वैज्ञानिक उपयोग, राजस्व वृद्धि और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा। ई-नीलामी एवं इलेक्ट्रॉनिक लॉटरी जैसे आधुनिक साधन भविष्य में खनिज प्रबंधन की विश्वसनीयता और दक्षता को और मजबूत करेंगे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments