अगर कैमिकल वाली लिपस्टिक से आपके होंठ काले पड़ गए हैं, तो अब आप घर पर ही देसी और सुरक्षित लिपस्टिक बना सकते हैं. यह तरीका आसान है और नेचुरली होंठों को पिंक और सॉफ्ट बनाकर रखता है. बस कुछ सरल चीजें मिलाकर बनाई गई यह होममेड लिपस्टिक आपके होंठों की काली छाया को धीरे-धीरे कम कर देती है.
बाज़ार की लिपस्टिक दिखने में भले ही खूबसूरत लगती हो, लेकिन इसमें कई तरह के कैमिकल मिलाए जाते हैं. शुरुआत में होंठ मुलायम दिखते हैं, लेकिन धीरे-धीरे वे काले पड़ने लगते हैं और कई बार होंठ फटने भी लगते हैं. ऐसे में रोज़ाना इसका उपयोग नुकसानदेह बन सकता है. इसी वजह से लोग अब घर की बनी लिपस्टिक को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -सूदखोर के बनोगे नाथ ,अपनों को करोगे अनाथ,ये नहीं चलेगा
चुकंदर में प्राकृतिक पिगमेंट होता है, जो होंठों को हल्का गुलाबी रंग देता है. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह पूरी तरह से प्राकृतिक है और इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होता. चुकंदर का रंग होंठों पर एकदम सॉफ्ट और नैचरल लुक देता है, और रोज़ लगाने से होंठों की हल्की पिगमेंटेशन भी कम होने लगती है.
घर की लिपस्टिक का बेस बहुत ही आसान है. बस थोड़ा नारियल तेल और वैसलीन या शिया बटर को डबल बॉयलर में हल्का गर्म करके अच्छी तरह मिलाएं. बेस जितना मुलायम होगा, लिपस्टिक होंठों पर उतनी ही आसानी से लगेगी और इससे होंठ पूरे दिन नरम और मॉइश्चराइज्ड भी रहते हैं.
चुकंदर के गाढ़े पेस्ट को धीरे-धीरे बेस में मिलाएं ताकि दोनों चीजें अच्छे से ब्लेंड हो जाएं. अगर पेस्ट थोड़ा ज्यादा हो गया तो लिपस्टिक बहुत लाल दिख सकती है, और कम हुआ तो हल्का पिंक. आम तौर पर एक चम्मच पेस्ट पर्याप्त रहता है. इस स्टेज पर, चाहें तो खुशबू के लिए हल्का सा गुलाब जल भी डाल सकते हैं.
जब सब कुछ अच्छी तरह मिक्स हो जाए, तो इस मिश्रण को छोटे डिब्बों में डाल दें. इसे रातभर फ्रिज में रहने दें ताकि लिपस्टिक पूरी तरह सेट हो जाए. सुबह निकालकर देखें, एकदम मार्केट जैसी स्मूथ टेक्सचर मिलती है. यह तरीका इतना आसान है कि पहली बार में ही परफेक्ट रिज़ल्ट आता है.
इस देसी लिपस्टिक का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह सिर्फ रंग ही नहीं देती, बल्कि होंठों की देखभाल भी करती है. अगर होंठ फट रहे हैं या काले पड़ गए हैं, तो कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगता है. नारियल तेल और शिया बटर होंठों को दिनभर मॉइश्चराइज रखते हैं, और चुकंदर का नेचुरल पिंक शेड लुक भी बढ़ाता है और होंठों की केयर करता है.



Comments