हाई स्कूल ग्राउंड दंतेवाड़ा में हुआ जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 का शुभारंभ

हाई स्कूल ग्राउंड दंतेवाड़ा में हुआ जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 का शुभारंभ

दंतेवाड़ा : जिला प्रशासन दंतेवाड़ा एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 का शुभारंभ शुक्रवार सुबह 11 बजे हाई स्कूल ग्राउंड दंतेवाड़ा में माँ दंतेश्वरी के छायाचित्र पर पूजा-अर्चना कर किया गया।कार्यक्रम का आगाज पारंपरिक रीति-रिवाजों और उत्साहपूर्ण माहौल के साथ हुआ, जिसमें खिलाड़ियों,प्रशिक्षकों तथा अधिकारियों की उपस्थिति रहीं।जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 के शुभारंभ अवसर पर विधायक चैतराम अटामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप बस्तर ओलंपिक तथा बस्तर पंडुम जैसे आयोजनों ने पूरे बस्तर संभाग की पहचान को नई दिशा दी हैं।उन्होंने बताया कि बस्तर पंडुम के माध्यम से यहाँ की समृद्ध संस्कृति, परंपराएँ, रीति-रिवाज, पारंपरिक खानपान और वेशभूषा को व्यापक मंच मिला है, जिससे नए युवाओं में अपनी जड़ों के प्रति गर्व और उत्साह जागृत हो रहा है।विधायक अटामी ने बस्तर ओलंपिक की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता केवल खेल महोत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और पारिवारिक सहभागिता का जीवंत प्रतीक बन चुकी है। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि आज माँ-बेटी, पिता-बेटा और परिवार के अन्य सदस्य भी एक साथ मैदान में उतरकर खेलों के प्रति उत्साह और ऊर्जा का संदेश दे रहे हैं,जो बस्तर के लिए अत्यंत गर्व की बात है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -सूदखोर के बनोगे नाथ ,अपनों को करोगे अनाथ,ये नहीं चलेगा 

विधायक ने आगे कहा कि इस वर्ष बस्तर ओलंपिक के लिए 40 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है। गाँव-स्तर, पंचायत-स्तर और ब्लॉक-स्तर पर शानदार मुकाबलों के बाद चयनित खिलाड़ी अब जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।विधायक ने कहा कि जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी संभाग स्तर पर भी बस्तर का गौरव बढ़ाएँगे। विधायक ने यह भी जानकारी दी कि जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को राज्य से प्राप्त प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह कई गुना बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलंपिक ने खेलों के माध्यम से गाँवों से लेकर शहरों तक प्रतिभाओं की खोज को संभव बनाया है और यह आयोजन बस्तर क्षेत्र की खेल संस्कृति को नई दिशा देगा।कलेक्टर कुणाल दुदावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 3 गुना अधिक पंजीयन होना यह दर्शाता है कि बस्तर ओलंपिक लोकप्रियता में वर्ष दर वर्ष इजाफा हो रहा है। उससे भी गौरव की बात यह है कि इसमें महिला खिलाड़ियों की संख्या पुरुषों से अधिक है। यह खेलों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी का प्रतीक है। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि इस जिला स्तरीय खेल आयोजन में ब्लॉकों से आए खिलाड़ी अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन कर संभाग स्तरीय बस्तर ओलंपिक में भी जिले का परचम लहरायेगें।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी,उपाध्यक्ष अरविंद कुजांम,नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता,जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर,जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एसडीएम लोकांश एल्मा,डिप्टी कलेक्टर मूलचंद चोपड़ा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments