समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को दुबई एयर शो में एक प्रदर्शन के दौरान एक भारतीय एचएएल तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2:10 बजे कार्यक्रम में दर्शकों के लिए प्रदर्शन करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद हवाई अड्डे पर काला धुआं उठ गया, जबकि महिलाओं और बच्चों सहित कई दर्शक इस घटना को देख रहे थे। भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी है कि इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई।
जानें क्या कहा भारतीय वायुसेना ने
आज दुबई एयर शो में हवाई प्रदर्शन के दौरान भारतीय वायुसेना का एक तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में पायलट को गंभीर चोटें आईं। भारतीय वायुसेना इस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करती है और इस दुःख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की जा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -सूदखोर के बनोगे नाथ ,अपनों को करोगे अनाथ,ये नहीं चलेगा
हवाई अड्डे के पास दुर्घटना स्थल से घना काला धुआं उठता देखा गया, जिससे वहां मौजूद दर्शकों में दहशत फैल गई, जिनमें शो देखने के लिए एकत्र हुए बच्चों वाले परिवार भी शामिल थे। इस हादसे में पायलट की मौत हो गई
क्या है तेजस विमान
तेजस विमान एक ऐसा लड़ाकू विमान है जिसे पूरी तरह भारत में बनाकर तैयार किया गया है। इस विमान को हल्का और तेज़ बनाया गया है, ताकि हवा में ज्यादा फुर्ती से उड़ सके और साथ ही वायुसेना के कई तरह के युद्ध के काम कर सके। बता दें कि इसे हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL ने विकसित किया है और यह 4.5 पीढ़ी का विमान है। इस विमान में कई तरह की नई तकनीकें लगी हैं। तेजस विमान आकार में छोटा और वजन में हल्का है, जिसे सुपरसोनिक यानि ध्वनि की गति से तेज उड़ान भरने वाला विमान कहा जाता है।


