कवर्धा टेकेश्वर दुबे : कबीरधाम पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार प्रभावी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना पांडातराई द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब बिक्री करने वाले एक आरोपी को पकड़ा गया तथा बड़ी मात्रा में देशी प्लेन शराब और घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल (रा.पु.से.) एवं पंकज कुमार पटेल (रा.पु.से.) तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोडला श्री अखिलेश कुमार कौशिक (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला के नेतृत्व में पाण्डातराई थाना द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा और अन्य आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध वर्षभर सघन कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -सूदखोर के बनोगे नाथ ,अपनों को करोगे अनाथ,ये नहीं चलेगा
इसी क्रम में दिनांक 20.11.2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम सोढा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान आरोपी दिपेश कुमार पिता लालजी कुर्रे, उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम रूसेकापा थाना पाण्डातराई, को अवैध शराब बिक्री हेतु अपने मोटर सायकल HERO HF DELUXE क्रमांक CG10BY2891 के टैंक पर बोरी के भीतर 35 पौवा देशी प्लेन शराब कीमत लगभग 2800 रुपये रखे हुए पकड़ा गया। घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमत लगभग 40,000 रुपये के साथ कुल 42,800 रुपये की जप्ती की गई।
आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं न्यायालय में पेश करने के उपरांत जेल भेजा गया।इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, प्रधान आरक्षक 416 जावेद खान, आरक्षक शिवाकांत शर्मा एवं आरक्षक पुरुषोत्तम वर्मा का विशेष योगदान रहा।



Comments