रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. बोर्ड ने नए साल से पहले परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है. छात्रों के बीच टाइम टेबल का इंतजार था. बोर्ड सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी. यह परीक्षा 18 मार्च को समाप्त होगी. इसी तरह 10वीं कक्षा की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होगी. 10वीं की अंतिम परीक्षा 13 मार्च को होगी. दोनों कक्षाओं की मुख्य परीक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं तैयार हैं. परीक्षा केंद्रों की सूची भी जल्द घोषित की जाएगी.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -सूदखोर के बनोगे नाथ ,अपनों को करोगे अनाथ,ये नहीं चलेगा
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष लगभग 6 लाख छात्र परीक्षाओं में शामिल होंगे. पिछले वर्षों की तुलना में परीक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है. बोर्ड ने स्पष्ट किया कि होली के दिन कोई परीक्षा नहीं रखी गई है. परीक्षा तिथियों को इस तरह तय किया गया है कि छात्रों को पर्याप्त समय मिल सके. अधिकारी बताते हैं कि डेटशीट जारी होने के बाद स्कूलों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मॉडल पेपर और प्रैक्टिस टेस्ट छात्रों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं. शिक्षक छात्रों को कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान देने की सलाह दे रहे हैं. कई स्कूलों ने स्पेशल रिवीजन क्लास भी शुरू कर दी है.
डेटशीट जारी होने का स्वागत
परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. बोर्ड की टीम जिलों से रिपोर्ट ले रही है. सिस्टम को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि किसी भी केंद्र पर कोई अव्यवस्था न हो. बोर्ड का कहना है कि परीक्षा में पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है. छात्रों और शिक्षकों ने डेटशीट जारी होने का स्वागत किया है. कई छात्रों का कहना है कि तय समय पर टाइम टेबल जारी होने से पढ़ाई की प्लानिंग आसान हो गई है. अभिभावकों का कहना है कि अब बच्चों की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे.
संशोधन की स्थिति में बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेट उपलब्ध
बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे टाइम टेबल को ध्यान से पढ़ें. विषयवार परीक्षा की तारीखों की पुष्टि करें. किसी भी संशोधन की स्थिति में बोर्ड की वेबसाइट पर अपडेट उपलब्ध होगा. अधिकारी बताते हैं कि परीक्षा सुचारू रूप से कराने के लिए सभी विभाग समन्वय में काम कर रहे हैं. बोर्ड परीक्षा हर साल बड़ी संख्या में छात्रों के भविष्य से जुड़ी होती है. इसी वजह से सभी एजेंसियां गंभीरता से तैयारी कर रही हैं. टाइम टेबल जारी होने के बाद अब छात्रों के सामने अंतिम तैयारी का समय है. बोर्ड के अनुसार समय पर होने वाली परीक्षा से पूरे सत्र पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.



Comments