बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR-2026) के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को आज जिला कार्यालय में सम्मानित किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने तीनों बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की।
विधानसभा-वार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ का सम्मान
कलेक्टर ने कहा कि इन अधिकारियों-कर्मचारियों ने समयबद्धता, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ निर्वाचन कार्य को बेहतरीन ढंग से पूरा किया है। विधानसभा क्षेत्र 68 – साजा, मतदान केंद्र 49 – पदमी में कार्यरत रोजगार सहायक सनत कुमार सिन्हा ने कुल 1218 मतदाताओं के विरुद्ध 1218 गणना पत्रक वितरण, 66.26% वोटर मैपिंग तथा 984 (84.90%) डिजिटाइजेशन पूर्ण कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विधानसभा क्षेत्र 69 – बेमेतरा, मतदान केंद्र 256 – गुहेली की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संगीता परगनिहा ने 1082 मतदाताओं के लिए 1082 गणना पत्रक वितरण, 37.99% वोटर मैपिंग और 774 (71.53%) डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण किया।विधानसभा क्षेत्र 70 – नवागढ़, मतदान केंद्र 176 – झाकी में सहायक शिक्षक संतराम ध्रुव ने 1360 मतदाताओं के विरुद्ध 1360 गणना पत्रक वितरण, 65.66% वोटर मैपिंग तथा 1122 (84.30%) डिजिटाइजेशन कर सराहनीय कार्य किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -सूदखोर के बनोगे नाथ ,अपनों को करोगे अनाथ,ये नहीं चलेगा
कलेक्टर ने कहा कि आपकी मेहनत लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाती है | कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बीएलओ की सराहना करते हुए आगे कहा कहा कि घर-घर सर्वे, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, त्रुटियों को सुधारने और मृत मतदाताओं के नाम हटाने जैसे कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। आपके परिश्रम ने जिले के SIR-2026 पुनरीक्षण कार्य को गति और गुणवत्ता प्रदान की है। उन्होंने आगे कहा कि इन बीएलओ के कार्य न केवल प्रशासनिक दक्षता का उदाहरण हैं, बल्कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने वाली टीम भावना और सेवा भाव को भी प्रदर्शित करते हैं।जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली अन्य बीएलओ और चुनावी स्टाफ के लिए प्रेरणा बनेगी तथा SIR-2026 के आगामी चरणों को और प्रभावी बनाने में मदद करेगी।



Comments