धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस अधीक्षक (SP) के आदेश का उल्लंघन करने और काम में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में केरेगांव थाना प्रभारी (TI) दुमनलाल डडसेना को निलंबित कर दिया गया है।SP सूरज सिंह परिहार ने निरीक्षक पर अनुशासनहीनता, उदासीनता और स्वेच्छारिता का आरोप लगाते हुए निलंबन का आदेश जारी किया है।
SP सूरज सिंह परिहार को 19 नवंबर को सूचना मिली थी कि सलोनी गांव में ग्रामीणों ने अवैध शराब पकड़ी है। SP ने तत्काल केरेगांव थाना प्रभारी दुमनलाल डडसेना को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया, क्योंकि TI ने बताया था कि वह ड्यूटी पर बाहर हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -सूदखोर के बनोगे नाथ ,अपनों को करोगे अनाथ,ये नहीं चलेगा
निर्देशों के बावजूद, थाना प्रभारी डडसेना घटनास्थल पर ढाई घंटे की देरी से पहुँचे। बताया गया है कि SDOP (अनुविभागीय अधिकारी पुलिस) उनसे पहले ही मौके पर पहुँच चुके थे। देरी की वजह पूछे जाने पर TI ने बताया कि वह अपने जरूरी काम से बाहर गए हुए थे, जिसकी उन्होंने न तो किसी को सूचना दी थी और न ही अनुमति ली थी।SP सूरज सिंह परिहार ने अपने आदेश में निलंबन का मुख्य कारण ड्यूटी में लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश की अवहेलना बताया है।
इसके अतिरिक्त, थाना प्रभारी पर पिछले 8 महीने में जुआ, सट्टा और नशे के कारोबार पर कोई ठोस कार्रवाई न करने का भी आरोप है।इन गंभीर आरोपों को देखते हुए थाना प्रभारी दुमनलाल डडसेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।



Comments