कर्नाटक में कांग्रेस का 'सियासी नाटक' एक बार फिर दिल्ली पहुंच गया है। मुख्यमंत्री पद की कुर्सी को लेकर सीएम सिद्दारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच खींचतान चल रही है। पार्टी आलाकमान पर दबाव बनाने के लिए उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के निष्ठावान विधायक दिल्ली पहुंचे हुए हैं। ये विधायक पार्टी आलाकमान से सीएम पद पर किए गए अपने कथित वादे को निभाने का अनुरोध करेंगे। कर्नाटक में सीएम पद पर सिद्दारमैया का ढाई वर्ष पूरा हो गया है। अब शिवकुमार के समर्थक विधायक चाहते हैं कि अब सीएम पद पर उनकी ताजपोशी है।
कांग्रेस ने ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला पेश किया
दरअसल, 2023 में कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद सीएम पद को लेकर सिद्दारमैया और शिवकुमार के बीच खींचतान शुरू हो गई थी। इस विवाद को सुलझाने के लिए कांग्रेस ने कथित रूप से ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला पेश किया जिस पर शिवकुमार सहमत हो गए। रिपोर्टों के मुताबिक यह तय हुआ कि पहले ढाई साल सिद्दारमैया सीएम रहेंगे और उसके बाद शिवकुमार के लिए अपनी कुर्सी छोड़ देंगे लेकिन हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सिद्दारमैया ने संकेत दिया कि वह मुख्यमंत्री पद नहीं छोड़ने वाले। इसके बाद शिवकुमार ने अपनी लामबंदी तेज कर दी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - सुशासन शब्द नहीं व्यवस्था है
2023 में शिवकुमार को मनाने में कामयाब रही कांग्रेस
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के करीबी माने जाने वाले एक मंत्री और कुछ विधायक बृहस्पतिवार को शीर्ष नेताओं से मिलने के लिए नयी दिल्ली पहुंचे, जिससे सत्तारूढ़ कांग्रेस में सत्ता को लेकर खींचतान का संकेत मिलता है। यह घटनाक्रम मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के ढाई साल का कार्यकाल पूरा होने के एक दिन बाद हुआ है। बीस मई 2023 को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए सिद्धारमैया और शिवकुमार के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा थी। कांग्रेस शिवकुमार को मनाने में कामयाब रही व उन्हें उपमुख्यमंत्री बना दिया।
सिद्दारमैया ने कहा-5 साल तक सीएम बने रहेंगे
उस समय कुछ खबरें थीं कि 'बारी-बारी से मुख्यमंत्री बनाने के फॉर्मूले' के आधार पर समझौता हो गया है, जिसके अनुसार शिवकुमार ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन पार्टी द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, सिद्धारमैया ने इन खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि वह पांच साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे। शिवकुमार के कुछ नेता चाहते थे कि उनके नेता मुख्यमंत्री बने।
और विधायक पहुंचेंगे दिल्ली
सूत्रों के अनुसार, मंत्री एन चालुवरायस्वामी, विधायक इकबाल हुसैन, एच सी बालकृष्ण और एस आर श्रीनिवास बृहस्पतिवार को दिल्ली रवाना हुए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 12 और विधायकों के दिल्ली पहुंचने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले दस से अधिक विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) राष्ट्रीय राजधानी में रुके थे और कांग्रेस महासचिवों से बात की थी। चामराजनगर में बृहस्पतिवार एक सभा को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने संकेत दिया कि वह मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी स्थिति शुरू से ही मजबूत रही है और भविष्य में भी ऐसी ही बनी रहेगी।



Comments