नई दिल्ली : शुभमन गिल चोट के कारण गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह ऋषभ पंत टीम की कप्तानी कर रहे हैं। गिल को कोलकाता में खेले गए पहले मैच में चोट लग गई थी और इसलिए वह बाहर है। ऐसे में फैंस को इस बात का इंतजार है कि क्या गिल वनडे सीरीज में खेलेंगे या नहीं।
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर से रांची में खेला जाएगा। इस सीरीज में गिल का खेलना मुश्किल दिख रहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - सुशासन शब्द नहीं व्यवस्था है
कौन करेगा कप्तानी?
शुभमन गिल वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह केएल राहुल को कप्तानी मिल सकती है। राहुल पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सीनियर सेलेक्शन कमेटी रविवार को टीम का एलान कर सकती है। गिल इस समय मुंबई में हैं और स्पाइन स्पेशलिस्ट अभय नेने से ईलाज करा रहे हैं। उनको इंजेक्शन दिए गए हैं। रिहैब शुरू करने से पहले उन्हें आराम की जरूरत है। इसी कारण वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
इस सीरीज में एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी दिखाई देगी। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। दोनों अब वनडे ही खेलते हैं। फैंस को इन दो दिग्गजों के लौटने का इंतजार भी होगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार की थी कप्तानी
गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार वनडे टीम की कप्तानी मिली थी। रोहित शर्मा को हटा गिल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि, गिल विजयी शुरुआत नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। गिल टी20 टीम के भी उप-कप्तान हैं और देखना होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज तक वह फिट हो पाते हैं या नहीं।



Comments