खुद को मरवाने के लिए ब्रिटेन से अमेरिका गई महिला,पहले मेरे साथ रेप करो, फिर चाकू गोदकर मारो

खुद को मरवाने के लिए ब्रिटेन से अमेरिका गई महिला,पहले मेरे साथ रेप करो, फिर चाकू गोदकर मारो

अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में एक ब्रिटिश महिला की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। 32 साल की सोनिया एक्सेलबी ऑनलाइन एक "फेटिश चैटरूम" के जरिए एक व्यक्ति से मिली थीं। उसी से मिलने के लिए वह फ्लोरिडा गईं, जहां उनके साथ बुरा व्यवहार किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई। यह मामला पहली बार डेलीमेल की एक रिपोर्ट में सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने इसकी पुष्टि की।

सोनिया एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर थीं और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही थीं। रिपोर्ट में बताया गया कि वह हिंसक मौत की तलाश में फ्लोरिडा गई थीं। कुछ दिनों बाद उनका शव जंगल के एक हिस्से में उथली कब्र में पाया गया। इस मामले में 53 वर्षीय ड्वेन हॉल को गिरफ्तार किया गया है। उस पर सोनिया के साथ जबरन संबंध बनाने, उन्हें नुकसान पहुंचाने और अंत में उनकी हत्या करने का आरोप है। हॉल शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - सुशासन शब्द नहीं व्यवस्था है 

मानसिक रूप से बीमार थी सोनिया 

पुलिस के मुताबिक, सोनिया ने मरने से कुछ समय पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। इस वीडियो में वह बहुत परेशान दिख रही थीं और रो रही थीं। उनके चेहरे और गर्दन पर चोटों के निशान थे। कैमरे के पीछे वही व्यक्ति था, जिससे वह ऑनलाइन मिली थीं। वीडियो में सोनिया कहती हैं कि वह अमेरिका इसलिए आईं क्योंकि उन्हें लगता था कि वह "बहुत बुरी इंसान" हैं और उन्होंने उन लोगों को दुख पहुंचाया है जो उनसे प्यार करते थे। यह साफ दिख रहा था कि वह मानसिक रूप से टूट चुकी थीं और बहुत डरी हुई थीं।

पुलिस की 13 पेज की रिपोर्ट में सोनिया के फ्लोरिडा पहुंचने से लेकर उनके लापता होने तक की पूरी जानकारी है। वह 10 अक्टूबर को फ्लोरिडा पहुंची थीं और उनकी रिटर्न फ्लाइट 13 अक्टूबर की थी। जब वह वापस नहीं लौटीं, तो उनके परिवार ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। सोनिया के बॉयफ़्रेंड स्टीव हंट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लोगों से उन्हें ढूंढने में मदद मांगी। उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है सोनिया किसी से मिलने गई थीं और खुद को एक कमजोर स्थिति में डाल चुकी थीं।

गम में डूबा परिवार

जांच में यह भी पता चला कि सोनियाअमेरिका इसलिए गई थीं ताकि वह उन लोगों से मिल सकें जो उन्हें नुकसान पहुंचाने को तैयार हों। उनके कंप्यूटर में ऐसे सबूत मिले हैं जो बताते हैं कि वह मानसिक परेशानी में थीं और खुद को खतरे में डालने की योजना बना रही थीं। उन्होंने अपने यूके के दोस्तों को डिस्कॉर्ड के जरिए संदेश भेजकर हालात बताए भी थे। सोनिया की मौत से उसका पूरा परिवार गम में डूब गया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments