Poco Pad M1 ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स

Poco Pad M1 ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स

 नई दिल्ली :  Poco Pad M1 अगले हफ्ते ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होगा, ये बात कंपनी ने शुक्रवार को कन्फर्म की। टैबलेट की बैटरी कैपेसिटी और डिस्प्ले फीचर्स सहित कई जरूरी स्पेसिफिकेशन्स भी कंपनी द्वारा सामने लाए गए हैं। ये घोषणा उस समय आई है जब स्मार्टफोन मेकर ने खुलासा किया कि वह Poco Pad X1 को परफॉर्मेंस-फोकस्ड Poco F8 Ultra और Poco F8 Pro हैंडसेट्स के साथ पेश करेगा। हाल ही में Poco Pad M1 की कई डिटेल्स ऑनलाइन सामने आई थीं, जिनमें संकेत मिला था कि ये Snapdragon 7 सीरीज प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

Poco Pad M1 का लॉन्च डेट और संभावित स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, Poco Pad M1 का ग्लोबल लॉन्च 26 नवंबर को बाली में शाम 4 बजे (भारतीय समय के अनुसार 1:30 बजे) होगा। इसी लॉन्च इवेंट में Poco F8 Ultra और Poco F8 Pro की भी एंट्री होगी। कंपनी उसी दिन Poco Pad X1 को भी पेश करेगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - सुशासन शब्द नहीं व्यवस्था है 

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, Poco Pad M1 में 12,000mAh की बैटरी मिलेगी। इसमें 12.1-इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसमें 2.5K रेजोल्यूशन और 120Hz तक की स्क्रीन रिफ्रेश रेट होगा। इसे कम-से-कम ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। Pad M1 में एक सिंगल रियर कैमरा यूनिट होगा, जिसे LED फ्लैश के साथ पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल में रखा जाएगा। टैबलेट से जुड़ी बाकी जानकारी आने वाले दिनों में सामने आ सकती है।

जैसा पहले भी बताया गया था, Poco Pad M1 के मेजर स्पेसिफिकेशन्स और कीमत हाल ही में ऑनलाइन लीक हुई थी। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत EUR 349 (लगभग 36,000 रुपये) बताई गई है। टैबलेट में 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा होने की संभावना है। Pad M1 में Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है, जिसे LPDDR4X RAM और UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया जा सकता है।

Poco Pad M1 के Android 15-बेस्ड HyperOS 2 पर चलने की उम्मीद है। इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और USB 2.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट हो सकता है। Poco का ये नया टैबलेट IP54 रेटिंग के साथ आ सकता है, जो धूल और हल्की छींटों से सुरक्षा देता है। इसमें 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की भी संभावना है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments