नववर्ष के राजा गुरु और मंत्री मंगल,जानें ग्रहों की दशा और भविष्यवाणी

नववर्ष के राजा गुरु और मंत्री मंगल,जानें ग्रहों की दशा और भविष्यवाणी

अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत 1 जनवरी से मानी जाती है. लेकिन हिंदू धर्म में नव वर्ष की शुरुआत चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है.

2026 में नव विक्रम संवत्सर 2083 आरंभ होगा.

ज्योतिष शास्त्र में हर वर्ष ग्रहों की चाल के आधार पर यह तय होता है कि नए साल का राजा कौन होगा और मंत्री कौन रहेगा. राजा और मंत्री का चुनाव पंचांग के अनुसार व ग्रहों की स्थिति पर आधारित होता है. जो दो ग्रह नववर्ष के राजा और मंत्री होते हैं, उन्हीं दो ग्रहों से पूरे साल के घटनाक्रम, राजनीति, मौसम, अर्थव्यवस्था और सामाजिक स्थितियों पर गहरा प्रभाव पड़ता है.

बात करें 2026 की तो, नए साल में ग्रहों की चाल बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है और यही वजह है कि ज्योतिषाचार्य इसे परिवर्तन का वर्ष बता रहे हैं. बता दें कि, पंचाग और ग्रहों गणना के आधार पर साल 2026 में ग्रहों के राजा गुरु और मंत्री मंगल होंगे. गुरु का प्रभाव होने के कारण इस वर्ष धार्मिक आयोजनों में वृद्धि होगी. लेकिन मंगल के प्रभाव के कारण देशों के बीच तनाव, युद्ध और अशांति जैसी स्थिति भी रहेगी.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - सुशासन शब्द नहीं व्यवस्था है 

गुरु (Jupiter) के राजा बनने का प्रभाव

साल 2026 में गुरु के राजा होने से मंगल की उग्रता कुछ हद तक संतुलित होगी और जीवन में आध्यात्मिकता का प्रभाव मजबूत रहेगा. शिक्षा, धर्म और अध्यात्म में वृद्धि होगी. देश-दुनिया में धार्मिक यात्राएं और बड़े आयोजन संपन्न होंगे. न्याय, धर्म और सामाजिक सुधारों की संभावनाएं रहेंगी. आर्थिक सुधारों की दिशा में धीमी लेकिन स्थिर प्रगति होगी. देश में सकारात्मकता और विश्वास बढ़ेगा.

मंगल (Mangal) के मंत्री बनने का प्रभाव

मंगल अग्नि तत्व ग्रह है. इसलिए मंगल के मंत्री बनने से साल 2026 में उग्रता, साहस और टकराव का माहौल बढ़ने की भविष्यवाणी की जा रही है. पूरे साल राजनीतिक हलचल और सत्ता में बड़े उतार-चढ़ाव देखे जाएंगे. देशों के बीच तनाव, युद्ध, संघर्ष बढ़ने की संभावना रहेगी. अग्नि, ऊर्जा, सेना, सुरक्षा से जुड़े क्षेत्रों में वृद्धि होगी. मौसम में अत्यधिक गर्मी और सूखे का प्रभाव रह सकता है. दुनिया में कई जगह अचानक अप्रिय घटनाएं और उथल-पुथल रहेगी.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments