आज की हलचल : मुख्यमंत्री साय आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल,आवास मेला की आज से शुरुआत,छत्तीसगढ़ में एसआईआर जारी,पढ़े और भी खबरें

आज की हलचल : मुख्यमंत्री साय आज इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल,आवास मेला की आज से शुरुआत,छत्तीसगढ़ में एसआईआर जारी,पढ़े और भी खबरें

रायपुर :  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित यूनिटी मार्च–2025 में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 12:45 बजे टिकरापारा के गौड़वाना भवन पहुंचेंगे, जहां अंतर्राज्ञीय युवक/युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. शाम 6:20 बजे मुख्यमंत्री निवास से निकलकर 6:30 बजे बी.टी.आई. ग्राउंड के राज्य स्तरीय आवास मेला 2025 उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.

आवास मेला की आज से शुरुआत

आवासीय योजनाओं की पूरी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने के लिए छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल राज्य स्तरीय आवास मेला आयोजित कर रहा है. यह मेला 23, 24 और 25 नवंबर को राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में होगा. आवास मेला में हाउसिंग लोन के लिए सभी प्रमुख बैंकों के स्टॉल होंगे. लोग साइट विजिट का लाभ ले सकेंगे. वास्तु शास्त्र से जुड़े स्टॉल भी लगाए जाएंगे. प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना की जानकारी भी दी जाएगी. साथ ही नई आधुनिक तकनीक को शामिल किया गया है. मेले में कई गिफ्ट वाउचर और गिफ्ट हैम्पर भी रखे गए हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - सुशासन शब्द नहीं व्यवस्था है 

छत्तीसगढ़ में एसआईआर जारी

छत्तीसगढ़ में एसआईआर की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. एसआईआर के दौरान गलत जानकारी देने पर कार्रवाई होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने अलर्ट किया. फॉर्म भरते समय बीएलओ या कोई कर्मचारी ओटीपी नहीं मांगता है. गलत जानकारी या फर्जी दस्तावेज देने पर 1 साल की सजा और जुर्माना का प्रावधान है.

बैज ने कहा- एसआईआर नागरिकों को परेशान करने के लिए हो रहा

रायपुर. प्रदेश कांग्रेस दीपक बैज ने कहा, जब से प्रदेश में एसआई हुआ है, प्रदेश का हर मतदाता मानसिक परेशान है. लोग पहले की मतदाता सूचियों परिजनों का नाम ढूंढ रहे हैं, बीएलओ से अपन देने की गुहार कर रहे, गणना प्रपत्र मिल भी म उसको भरने और जमा करने के लिए परेशान हैं. ऐसा लग रहा कि एसआईआर आम आब परेशान करने का जरिया सरकार ने बना दिय आदमी अपनी नागरिकता बचाने की कवायद हआ है. एक दो सदस्यों का गणना पत्रक मिल नहीं रहा है. एक ही घर में कई सदस्यों के गणना पत्रक अब तक नहीं पहुंचे हैं, चुनाव आयोग कागजी दावा कर रहा है. आरक्षित सीटों की संख्या कम करने आरक्षित वर्गों के नाम मतदाता सूची में काटने की साजिश से मतदाता चिंतित हैं. बीएलओ को भाजपा नेता कार्यकर्ता ठीक से काम करने नहीं दे रहे हैं. ऐसी शिकायत जगह-जगह से आ रही है. भाजपा के नेता बीएलओ पर अनुचित दबाव डाल रहे है.

वन डे में महाराष्ट्र से हारा छत्तीसगढ़

रायपुर.  रांची में बीसीसीआई द्वारा आयोजित अंडर-23 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट में महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ को पराजित कर दिया. इस मैच में प्रारंभिक बल्लेबाज आशीष डहरिया का ऑलराउंडर प्रदर्शन काम नहीं आया. छत्तीसगढ़ का यह सातवां मैच था. इसमें मिली हार के साथ ही ग्रुप ए में 8 अंक लेकर राज्य की टीम नॉकआउट राउंड तक नहीं पहुंच पाई. इस मैच में छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवरों में 10 विकेट खोकर 241 रन बनाये. इसमें राहुल प्रधान ने सर्वाधिक 70, हर्ष साहू ने 46 तथा आशीष डहरिया ने 38 रन बनाये. गेंदबाजी करते हुए महाराष्ट्र के प्रथम गवाडे ने 3 तथा वैभव व किरण ने 2-2 विकेट हासिल किये. जीत के लिए 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे महाराष्ट्र ने 43.3 ओवरों में 7 विकेट खोकर 246 रन बनाकर मैच 3 विकेट से जीत लिया. गेंदबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की ओर से आशीष डहरिया ने 4 विकेट प्राप्त किये.

आज से राज्य स्तरीय मास्टर्स रैंकिंग टेटे स्पर्धा

रायपुर. छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस (टेटे) संघ की छत्तीसगढ़ वेटरन्स समिति द्वारा 23 नवंबर से छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स रैंकिंग स्पर्धा सप्रे शाला हॉल में आयोजित की जा रही है. इसमें 40, 50, 60, 65, 70 एवं 75 वर्षीय आयु वर्ग एवं महिलाओं में 40 और 60 वर्षीय आयु वर्ग मिलाकर 8 वर्गों में स्पर्धा होगी. राज्य टेटे संघ के सचिव सार्थक शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से लगभग 130 खिलाड़ी एवं ऑफिशियल्स भाग लेंगे. प्रतियोगिता लीग पद्धति से खेली जायेगी. स्पर्धा का उद्घाटन छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा सब एरिया के सेना मेडल, कमांडर ब्रिगेडियर तेजिंदर सिंह बावा करेंगे.

 

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments