शातिर ठग गिरफ्तार,आरटीआई के नाम से पंचायत सचिवों को दे रहा था धमकी

शातिर ठग गिरफ्तार,आरटीआई के नाम से पंचायत सचिवों को दे रहा था धमकी

जशपुर : जशपुर जिले की पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है।ठग ने फजी आरटीआई कानून का दुरपयोग कर पंचायत सचिवों से धमकी देखकर रूपए की मांग कर रहा था आरोपी ने जनपद पंचायत दुलदुला में प्रथम अपील दायर की इसमें तरुण भारद्वाज के द्वारा 1 फरवरी 2020 से 21 अगस्त 2025 तक 15 सीट से किए गए सभी कार्यों से संबंधित दस्तावेज मांगे गए थे जिसमें इंजीनियर का प्रतिवेदन जांच रिपोर्ट भौतिक सत्यापन कार्यक्रम सभा का प्रस्ताव रजिस्टर और बिल वाउचर की सत्यापितियां शामिल थी। सचिन ने आवेदक को सूचित किया कि यह जानकारी आरटीआई अधिनियम की धारा 5 ब्रैकेट कर के तहत उपलब्ध नहीं कराई जा सकती इसके बाद आरोपी में जनपद पंचायत दुलदुला में प्रथम अपील दायर की।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - सुशासन शब्द नहीं व्यवस्था है 

पंचायत सचिव को बर्खास्त करने की धमकी
इनकी सन में 19 नवंबर को होनी थी तरुण भारद्वाज ने इस प्रकार का आवेदन जनपद पंचायत धुंधला की 30 ग्राम पंचायत को दिया गया था 18 नवंबर को देवकी यादव को एक अंजन नंबर नंबर से फोन आया फोन करने वाले ने अपना नाम तरुण भारद्वाज बताया और कहा कि क्या आप लोग जानकारी देना चाहते हैं या कुछ और व्यवस्था करना चाहते हैं इस व्यवस्था के संबंध में देवकी यादव ने पूछा तरुण भारद्वाज व्यवस्था था का क्या मतलब है तो उन्होंने कहा कि हर पंचायत सचिव को तीन-तीन हजार रुपए देना होगा नहीं दिया तो आरटीआई की तहत जानकारी निकाल कर सभी पंचायत सचिव को बर्खास्त कर दूंगा ।

दो सचिव ने भेजे थे रुपए
इस बात चीत कुछ चूड़ी की यादों ने अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया था 19 नवंबर को तरुण भारद्वाज अपने सूचना की अधिकार के तहत दिए गए आवेदन की प्रथम अपील की सुनवाई के लिए कार्यालय जनपद पंचायत दुलदुला में आया था इस समय सभी पंचायत सचिव भी उपस्थित थे इसी दौरान तनु भारद्वाज ने फिर से सभी सचिव को धमकी देकर तीन ₹3000 के हिसाब से 90000 देने की मांग कर रहा था डर के कारण दो सचिव ने फोनपे के माध्यम से उसके अकाउंट में पांच₹500 डाल दिए इसके बाद कुछ सोचो ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई पुलिस ने शिकायत कर जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां आरोपी तरुण भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments