क्या आप समय से पहले सफेद होते बालों से परेशान हैं? क्या केमिकल वाले हेयर डाई का इस्तेमाल कर-करके आपके बाल बेजान हो चुके हैं? तो अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है।आयुर्वेद और दादी-नानी के नुस्खों में छिपा एक ऐसा प्राकृतिक उपाय है, जो न सिर्फ आपके बालों को जड़ से काला करेगा, बल्कि उन्हें पोषण देकर घना और चमकदार भी बनाएगा। आइए इस लेख में आपको एक ऐसे चमत्कारी तेल के बारे में बताएंगे। जिसे आपको खुद घर पर बनाना है। इसे लगाने से आपके बालों में 3 हफ्ते में फर्क दिखने लग जाएगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - सुशासन शब्द नहीं व्यवस्था है
काले बालों के लिए मैजिकल हेयर ऑयल की सामग्री
नारियल तेल
सरसों का तेल
हल्दी
कॉफी पाउडर
विटामिन-ई कैप्सूल
किस तरह तेल बनाना है?
सबसे पहले, एक लोहे की कड़ाही लें। लोहे की कड़ाही का इस्तेमाल करना रंगत को और गहरा कर देगा।
कड़ाही में नारियल तेल और सरसों का तेल डालकर धीमी आंच पर गरम करें।
जब तेल हल्का गरम हो जाए, तो इसमें कॉफी पाउडर और हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
इस मिश्रण को तब तक गरम करें जब तक कॉफी और हल्दी का रंग तेल में पूरी तरह से न घुल जाए और तेल का रंग गहरा भूरा न हो जाए।
आंच बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें।
जब तेल गुनगुना रह जाए, तो विटामिन-ई कैप्सूल को काटकर उसका तेल भी इसमें मिला दें।
इस मिश्रण को किसी एयरटाइट कंटेनर में छानकर स्टोर कर लें।
इस तेल को बालों में किस तरह लगाएं?
इस तेल को हफ्ते में कम से कम दो बार रात को सोने से पहले अपनी स्कैल्प और बालों की जड़ों में अच्छी तरह लगाएं।
उंगलियों की मदद से 5-10 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें।
तेल को रात भर लगा रहने दें और अगली सुबह किसी माइल्ड शैम्पू से धो लें।



Comments