परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : गरियाबंद जिले के ग्राम हीराबतर स्थित इफको टोकियो भवन में प्रगति योजना अंतर्गत 14 से 29 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए ओपन स्कूल परीक्षा की तैयारी हेतु विशेष कक्षाओं का शुभारंभ किया गया है। इस पहल का उद्देश्य उन बालिकाओं और महिलाओं को मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ना है, जो किसी कारणवश अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ने को मजबूर हो गई थीं।

एग्रोकेट सोसायटी रुरल फॉर डेवलपमेंट संस्था द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 10वीं ओपन स्कूल परीक्षा की तैयारी के लिए नियमित कक्षाएं प्रारंभ की गई हैं। संस्था की ओर से बताया गया कि प्रगति योजना का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं को शिक्षा का दूसरा मौका प्रदान करना है, जिससे वे उच्च शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं तथा रोजगार के अवसरों के लिए आगे बढ़ सकें।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूर्व मुखिया के पुराग्रह वाले दंभी बोल

कक्षा संचालन की शुरुआत के अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि बालिकाओं व महिलाओं को निःशुल्क अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। नियमित रूप से विषय विशेषज्ञों द्वारा पढ़ाई करवाई जाएगी। परीक्षा की तैयारी को सरल बनाने विभिन्न मॉडल टेस्ट, प्रैक्टिस सेट एवं व्यक्तिगत मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने संस्था के इस कदम की सराहना की और कहा कि यह पहल गांव की कई बालिकाओं के भविष्य को नई दिशा देगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बालिकाएं उपस्थित रहीं और शिक्षा के प्रति नया उत्साह देखा गया। एग्रोकेट सोसायटी ने अपील की है कि जिन बालिकाओं या महिलाओं की पढ़ाई किसी भी वजह से छूट गई है, वे इस योजना से जुड़कर पुनः अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाएं।



Comments