प्रशासन की सख़्त कार्रवाई: संस्कार हॉस्पिटल कटगी में पाई गई गंभीर अनियमितताएँ, नर्सिंग एक्ट उल्लंघन पर अस्पताल सीलबंद

प्रशासन की सख़्त कार्रवाई: संस्कार हॉस्पिटल कटगी में पाई गई गंभीर अनियमितताएँ, नर्सिंग एक्ट उल्लंघन पर अस्पताल सीलबंद

बलौदाबाजार : जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितताओं और मानकों की अनदेखी को लेकर एक बार फिर सख़्ती दिखाई है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर कसडोल विकासखंड के ग्राम कटगी स्थित संस्कार हॉस्पिटल की जांच रविवार को की गई, जिसमें भारी गड़बड़ियाँ सामने आईं। नर्सिंग एक्ट के गंभीर उल्लंघन पाए जाने के बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से हॉस्पिटल को सीलबंद कर दिया।

जांच टीम को मिलीं कई गंभीर कमियाँ

जानकारी के अनुसार, एसडीएम रामरतन दुबे के नेतृत्व में गठित टीम में तहसीलदार कसडोल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं राजस्व अमला शामिल था। टीम ने हॉस्पिटल के विभिन्न विभागों, रजिस्टर, स्टाफ की योग्यता, दवाओं की उपलब्धता, आपातकालीन सुविधा, स्वच्छता तथा एम्बुलेंस सेवा का विस्तृत निरीक्षण किया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूर्व मुखिया के पुराग्रह वाले दंभी बोल  

जांच के दौरान निम्न गंभीर अनियमितताएँ उजागर हुईं—

  1. प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की उपस्थिति संदिग्ध पाई गई
  2. नर्सिंग एक्ट के तहत अनिवार्य योग्यता प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं
  3. मरीजों का उचित रजिस्टर रख-रखाव नहीं
  4. आपातकालीन कक्ष (Emergency Room) में सुरक्षा मानकों की भारी कमी
  5. जीवनरक्षक उपकरणों का अभाव, कई मशीनें अनुपयोगी
  6. अस्पताल परिसर में स्वच्छता और साफ-सफाई की जर्जर स्थिति
  7. दवाओं का रखरखाव नियमों के अनुरूप नहीं
  8. मरीजों की निगरानी हेतु पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध नहीं

जांच में पाया गया कि अस्पताल बिना आवश्यक मानकों को पूरा किए गंभीर बीमारियों का इलाज कर रहा था, जो मरीजों की सुरक्षा के लिए खतरा था।

शिकायतों के बाद कार्रवाई हुई तेज

संस्कार हॉस्पिटल के खिलाफ पिछले कुछ समय से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। कई मरीजों के परिजनों ने उपचार में लापरवाही तथा अत्यधिक शुल्क वसूली की शिकायतें भी प्रशासन तक पहुंचाई थीं।
इन्हीं शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने तत्परता दिखाते हुए विशेष जांच टीम गठित की थी।

नियमितीकरण तक संचालन प्रतिबंधित

जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन ने नर्सिंग एक्ट तथा स्वास्थ्य मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से—

  1. हॉस्पिटल संचालन प्रतिबंधित किया
  2. पूरे परिसर को सीलबंद कर दिया
  3. आगे की कार्रवाई हेतु विस्तृत रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेजी

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी निजी अस्पतालों को निर्धारित गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। किसी भी प्रकार की अनियमितता पर इसी तरह कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन का बयान

एसडीएम रामरतन दुबे ने बताया—
“स्वास्थ्य सेवाओं में कोताही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नर्सिंग एक्ट का पालन अनिवार्य है। मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले संस्थानों पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।”

क्षेत्र में चर्चा का विषय

हॉस्पिटल के सीलबंद होने की खबर फैलते ही क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि कई दिनों से इस अस्पताल के संचालन को लेकर लोगों में असंतोष था।

आगे क्या?

जिला प्रशासन ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में अन्य निजी हॉस्पिटलों की भी अचानक जांच की जाएगी एवं मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments