दिसंबर की पहली सुबह ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आई। एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु और 'द फैमिली मैन' के डायरेक्टर राज निदिमोरू ने 1 दिसंबर को कोयंबटूर स्थित ईशा योग सेंटर के लिंग भैरवी मंदिर में शादी रचाई। बेहद निजी रखी गई इस सेरेमनी में केवल कुछ चुनिंदा मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया था। सोशल मीडिया पर खबरें फैलने के कुछ ही समय बाद सामंथा ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए छोटे-से कैप्शन “01.12.2025” के साथ इस खबर की आधिकारिक पुष्टि कर दी। शादी में सामंथा पारंपरिक लाल साड़ी और गोल्ड ज्वेलरी में बेहद खूबसूरत नजर आईं, जबकि राज निदिमोरू सफेद और सैंड-टोन वाली शेरवानी में दिखे।
सामंथा और राज की नजदीकियों की चर्चा कैसे शुरू हुई?
बताया जा रहा है कि करीब 30 लोग ही इस समारोह का हिस्सा बने। चूंकि 2024 की शुरुआत से दोनों की नजदीकियों को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही थीं, ऐसे में उनकी शादी की खबर ने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री दोनों को चौंका दिया। 2024 में सामंथा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राज निदिमोरू के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिसके बाद उनके रिश्ते को लेकर फैंस के बीच हलचल तज़ हो गई। फरवरी में दोनों को वर्ल्ड पिकलबॉल लीग के दौरान साथ देखने के बाद रोमांस की अफवाहें और बढ़ गईं। हालांकि उस समय सामंथा के मैनेजर ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया था, लेकिन शादी की खबर ने उन दावों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूर्व मुखिया के पुराग्रह वाले दंभी बोल
राज निदिमोरू कौन हैं?
सामंथा और राज के बीच प्रोफेशनल बॉन्ड भी काफी मजबूत रहा है। दोनों ने 'द फैमिली मैन 2' और बाद में 'सिटाडेल: हनी बनी' जैसे प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया, जिससे उनकी नजदीकियां और चर्चा में रहीं। तिरुपति में जन्मे राज निदिमोरू ने SVU इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद अमेरिका का रुख किया था। टेक उद्योग में काम करने के बाद उन्होंने निर्देशक कृष्णा डीके के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।'99', 'शोर इन द सिटी', 'सिनेमा बंदी', 'अनपॉज्ड' जैसी फिल्मों और 'द फैमिली मैन', 'फर्जी' और 'सिटाडेल: हनी बनी' जैसी लोकप्रिय सीरीज से उन्हें खास पहचान मिली। किरदार-प्रधान कहानियों के लिए मशहूर राज की OTT दुनिया में अलग ही प्रतिष्ठा है। उनकी पहली शादी श्यामली डे से हुई थी, जो 2022 में समाप्त हो गई।
फैंस का मिला-जुला रिएक्शन
यह शादी सामंथा की जिंदगी का एक नया अध्याय है। इससे पहले उन्होंने 2017 में अभिनेता नागा चैतन्य से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। तलाक के बाद सामंथा ने अपनी निजी जिंदगी में किसी भी बड़े निर्णय को लेकर बेहद सोच-समझकर कदम बढ़ाए। अब राज के साथ उनकी दूसरी शादी पर फैंस सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं, कुछ लोग उन्हें नई शुरुआत की शुभकामनाएं दे रहे हैं, जबकि कुछ इस खबर से हैरानी जाहिर कर रहे हैं।



Comments