सरगुजा : तहसील लखनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुहपुटरा के श्मशान भूमि पर गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा नाजायज़ तरीके से कब्जा कर कास्तकारी किया जा रहा है। मरघट भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को लेकर पंचायत वासियों में काफी रोष है। दरअसल श्मशान भूमि को पुस्त -दर- पुस्त पूर्वजों ने दाह-संस्कार के लिए सुरक्षित बचाये रखा है।लेकिन वर्तमान समय में उक्त श्मशान भूमि पर गांव के हीरासाय आ0 स्व0 सुखसाय राजवाड़े हाल मुकाम पुहपुटरा द्वारा अवैध तरीके से खडखोड पारा बेलबहरा नाला के समीप मुक्ति धाम के जमीन पर अतिक्रमण करते हुए जेसीबी मशीन से खेत बना कास्तकारी किया जा रहा है। जिससे किसी व्यक्ति के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार करने में पंचायत वासीयों को काफी परेशानी हो रही है।
नाजायज़ कब्जे को लेकर ग्रामवासी आक्रोशित है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूर्व मुखिया के पुराग्रह वाले दंभी बोल
श्मशान भूमि से अवैध कब्जा हटाये जाने को लेकर 1 दिसम्बर दिन सोमवार को ग्रामीणो ने एकजुट होकर तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणो का कहना है यदि समय सीमा के भीतर ज़मीन खाली नहीं कराया गया तो आंदोलन एवं चक्का जाम किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्राम सरपंच गोविन्द जंप सदस्य फूलमति क्षेत्र क्रमांक 09 फलेन्दर शुकला अनिल कुमार,सुरेश शुक्ला रमाशंकर शुक्ल विजय शंकर शुक्ला संजय कुमार शुक्ला रमाकांत दुबे ओमप्रकाश शुक्ला उमेश कुमार शुक्ला अमित कुमार शुक्ला सोहन राजेश शर्मा पुरकू राम प्रकाश शुक्ला जमुना प्रसाद विनय शुक्ला किरतन राम राजदेव विजय शंकर महाबल राजवाड़े सहित ग्रामवासी काफी संख्या में उपस्थित रहे।



Comments