निःशुल्क कोचिंग सेंटर श्री राम एकेडमी के छात्रों ने विधायक दीपेश साहू के साथ किया बस्तर शैक्षणिक भ्रमण

निःशुल्क कोचिंग सेंटर श्री राम एकेडमी के छात्रों ने विधायक दीपेश साहू के साथ किया बस्तर शैक्षणिक भ्रमण

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के नेतृत्व में श्री राम एकेडमी निःशुल्क कोचिंग सेंटर के छात्र–छात्राओं एवं शिक्षकों का तीन दिवसीय शैक्षणिक एवं प्राकृतिक भ्रमण बस्तर संभाग में आयोजित किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकों से परे प्राकृतिक, सांस्कृतिक और भौगोलिक ज्ञान का प्रत्यक्ष अनुभव कराना था। पहले दिन छात्रों ने चित्रकोट जलप्रपात (भारत का नियाग्रा) का भव्य दृश्य देखा। जिसमे बच्चों ने विधायक के साथ नौका विहार का भी लुफ्त उठाया l इसके बाद कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान, सात धारा जलप्रपात, गणेश मंदिर,दलपत सागर, बारसूर का मामा–भांजा मंदिर एवं बत्तीसा मंदिर जैसे ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थानों का भ्रमण किया। चित्रकोट में विधायक साहू ने स्थानीय नन्हे नन्हे स्कूली छात्रों से संवाद कर उनकी पढ़ाई–लिखाई की जानकारी भी ली। तत्पश्चात सभी ने दंतेवाड़ा स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर पहुँचकर देर रात्रि में मातारानी दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किये l इस दौरान दंतेवाड़ा की विधायक द्वारा विधायक दीपेश साहू का छत्तीसगढ़िया गमछा पहनाकर सम्मान किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - पूर्व मुखिया के पुराग्रह वाले दंभी बोल  

इस अवसर पर विधायक साहू ने कहा कि राज्य सरकार एवं प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से बस्तर में नक्सलवाद अपने अंतिम चरण में है और क्षेत्र विकास की दिशा में तेजी से अग्रसर है। तत्पश्चात छात्रों ने तीरथगढ़ जलप्रपात, कुटुमसर गुफा, तथा टाटामारी व्यू प्वाइंट में प्राकृतिक सौंदर्य का अनुभव लिया। कुटुमसर गुफा की प्राकृतिक संरचना, अंधेरा, ठंडक और वैज्ञानिक महत्व को देखकर छात्र अत्यंत उत्साहित हुए। टाटामारी के ऊँचे पहाड़ों से बस्तर का दृश्य देखकर सभी ने इसे धरती का स्वर्ग जैसा बताया। विधायक दीपेश साहू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के मानसिक, व्यवहारिक और शैक्षणिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रकृति, भूगोल और संस्कृति को प्रत्यक्ष रूप से देखने से ज्ञान और अनुभव का विस्तार होता है। आने वाले समय में भी ऐसे भ्रमण लगातार आयोजित किए जाएंगे।”छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक तालियाँ बजाकर विधायक साहू का स्वागत किया और कहा कि इस भ्रमण ने उन्हें पुस्तक से बाहर की वास्तविक दुनिया को समझने का अनोखा अवसर दिया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments