सेहतमंद रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये 7 तरह की रोटियां

सेहतमंद रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये 7 तरह की रोटियां

नई दिल्ली : रोटी भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा है। इसे खाए बिना कई लोगों का पेट नहीं भरता, लेकिन रोटी पेट भरने से कई ज्यादा जरूरी मानी जाती है। यह पोषण का एक बेहतरीन सोर्स भी है, जिस पर लोग अक्सर कम ध्यान देते हैं। बात जब भी रोटी की होती है, तो गेहूं हमेशा से ही लोगों का पसंदीदा रहा है।

हालांकि, गेहूं के साथ-साथ अन्य ऐसी कई रोटियां हैं, जिन्हें डाइट में शामिल करने से सेहत को बेमिसाल फायदे मिलते हैं। इस बारे में विस्तार से बताते हुए हाल ही में डॉ. सलीम जैदी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और बताया वो कौन-सी 7 तरह की रोटियां हैं, जिसे आपको अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए और क्यों- 

गेहूं की रोटी 

फाइबर और विटामिन-बी से भरपूर होने की वजह से गेहूं शरीर को एनर्जी देता है। हालांकि, इसे ज्यादा मात्रा में खाने से ब्लड शुगर और वजन बढ़ सकता है। इसलिए डॉक्टर की मानें, तो गेहूं को सीमित मात्रा में खाएं या इसे अन्य अनाजों के साथ मिलाकर यानी मल्टीग्रेन की तरह इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

बाजरे की रोटी 

बाजरे की रोटी सर्दियों में किसी रामबाण से कम नहीं है। इसमें आयरन, मैग्नीशियम और ओमेगा-3 भरपूर मात्रा में होता है, जो शरीर को अंदर से गर्म रखता है। साथ ही यह खून की कमी को दूर करने और आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी मददगार है। इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti-inflammatory) गुण अस्थमा के मरीजों को राहत देते हैं और यह ब्लड शुगर को स्टेबल रखने में भी मददगार है।

ज्वार की रोटी 

अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं, तो ज्वार की रोटी आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। स्टडीज बताती हैं कि इसमें कैलोरी कम होती है और यह ग्लूटेन-फ्री (Gluten-free) भी होता है। इसे खाने से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और हार्ट हेल्थ भी बेहतर होती है। 

रागी की रोटी

रागी कैल्शियम का पावरहाउस है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है। इसमें मौजूद हाई फाइबर आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता, जिससे आप ओवरईटिंग से बचे रहते हैं। साथ ही यह शरीर में हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए जाना जाता है।

मक्के की रोटी 

सर्दी के दिनों मक्के की रोटी और सरसों का साग खाने को मिल जाए, तो क्या ही कहने। मक्के की रोटी सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाती है, बल्कि यह सेहत के लिए भी गुणकारी होती है। विटामिन-ए से भरपूर होने की वजह से यह इंस्टेंट एनर्जी और स्टैमिना देती है। हालांकि, थोड़ी हैवी होने की वजह से यह पचने में समय लगाती है, इसलिए इसे सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए। 

ये भी पढ़े : कोयले के कारोबार में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर कारोबारी से 1 करोड़ की ठगी

बेसन की रोटी 

बेसन यानी चने के आटे से बनी रोटी भी सेहत के लिए फायदेमंद मानी जाती है। डॉक्टर के मुताबिक इसमें प्रोटीन और फाइबर की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। इसे खाने से मांसपेशियों के निर्माण में मदद मिलती है और ब्लड शुगर कंट्रोल रहता है। यह पेट को लंबे समय तक भरा रखती है, जिससे आप अनावश्यक स्नैकिंग से बच रहते हैं।

ओट्स की रोटी 

ओट्स के फायदों की वजह से कई लोग इसे अपनी डाइट का हिस्सा बनाते हैं। हालांकि, इसकी रोटी के बारे में कम लोग भी जानते हैं। इसमें 'बीटा-ग्लूकन' नाम का फाइबर पाया जाता है, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार है। यह गट के लिए बहुत हल्का और फायदेमंद होता है। साथ ही वजन कंट्रोल में रखने में भी अहम भूमिका निभाता है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments