कोरिया।सोनहत : अनुविभागीय अधिकारी (रा०) राकेश कुमार साहू के सख्त निर्देशों का पालन करते हुए, नायब तहसीलदार शुभ कौशल ने आज, दिनांक 01/04/2025 को कैलाशपुर ग्रामवासियों की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की। ग्राम कैलाशपुर में औचक निरीक्षण के दौरान, दो हाईवा ट्रक अवैध रूप से रेत का उत्खनन करते हुए पाए गए। नायब तहसीलदार कौशल ने तत्परता दिखाते हुए दोनों हाईवा ट्रकों को तत्काल जब्त कर लिया। जब्त किए गए ट्रकों को थाना सोनहत में सुरक्षित रखवाया गया है।
ये भी पढ़े :महादेव बेटिंग एप मामलें में पूर्व CM बघेल को तलब कर सकती है CBI
वाहन मालिकों, मुकेश साहू और राजेश्वर साहू के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जप्त किए गए वाहनों का क्रमांक: Cg16cm1207 Cg16cm9436 प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध उत्खनन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – हम तों मौन नही रहेंगे...हर राज खोलेंगे
Comments